iPhone 15 Discount: शुरू हुई iPhone 15 Series की बुकिंग, मिल रहा 6000 का डिस्काउंट

iPhone 15 Discount: एप्पल ने हाल ही में एक ग्रैंड इवेंट के जरिए अपने नए आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोंस को लांच किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने एक साथ 4 स्मार्टफोन iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मार्केट में लॉन्च किए हैं। वही आज शाम 5:30 से भारत में इसके प्रीऑर्डर भी बुक होने शुरू हो गई। अगर आप भी आईफोन 15 खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि आज प्री ऑर्डर बुकिंग करने पर आपको इस पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा।

शुरू हुई आईफोन 15 की प्रीऑर्डर बुकिंग?

आईफोन 15 की प्रीऑर्डर बुकिंग आज शाम को 5:30 से शुरू हो गई । ऐसे में जो लोग आईफोन 15 खरीदना चाहते हैं, वह इसकी बुकिंग एप्पल कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा खरीदार एप्पल ऑनलाइन स्टोर, क्रोम, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और फ्लिपकार्ट जैसी सभी अधिकृत एप्पल रिटेल स्टोर्स पर भी इसकी प्रीऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं। बता दे कि आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, चीन, भारत, जर्मनी, यूएई, जापान, यूएस, यूके और मेक्सिको सहित 40 देश के आईफोन लवर आज से आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 की प्रीऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- iPhone 15 के लॉन्च से पहले 17000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 14, जल्दी उठा लें बंपर ऑफर का फायदा

वही लॉन्च के ऑफर के तहत अगर ग्राहक एचडीएफसी बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिये भुगतान करते हैं, तो बता दे कि उन्हें फ्लैट ₹5000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। खास बात यह है कि यह डिस्काउंट आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पर ₹6000 तक का मिलेगा।

iPhone 15 सीरीज की भारत में कीमत

  • iPhone 15 128GB- 79,900 रुपये
  • iPhone 15 256GB – 89,900 रुपये
  • iPhone 15 512GB – 1,09,900 रुपये
  • iPhone 15 Plus 128 जीबी – 89,900 रुपये
  • iPhone 15 Plus 256 जीबी – 99,900 रुपये
  • iPhone 15 Plus 512GB – 1,19,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro 128GB- 1,34,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro 256GB- 1,44,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro 512GB – 1,64,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro 1टीबी – 1,84,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro Max 256GB- 1,59,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro Max 512GB – 1,79,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro Max 1टीबी – 1,99,900 रुपये

iPhone 15 को कैसे करें प्री-ऑर्डर

  • अगर आप भारत में ऐपल iPhone 15 मॉडल्स प्री-ऑर्डर करना चाहते हैं, तो सबसे पहले Apple India की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  • इसके बाद सबसे पहले टॉप मेन्यू से आपको iPhone के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • अब ड्रॉप-डाउन से आपको iPhone 15 या फिर iPhone 15 Pro का ऑप्शन नजर आयेगा, जिसमें आप खुद अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं।
  • आगे नीचे दिखने वाले ‘व्यू प्राइसिंग’ विकल्प पर क्लिक करते ही आपकों डिवाइस की कीमत नजर आ जायेगी।
  • अब यहां पर आपकों मॉडल, वेरियंट और कलर को चुनने का आप्शन नजर आयेगा।
  • यहां आप चाहे तो पुराना फोन एक्सचेंज भी कर सकते हैं, इसके लिए Apple Trade-In विकल्प चुनें या फिर No Trade-In पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद AppleCare+ कवरेज लेने का विकल्प भी यहीं दिया जाएगा और इसके अलावा आप No AppleCare+ Coverage का चुनाव भी कर सकते हैं।
  • इसके साथ अंत में आप Continue के ऑप्शन पर क्लीक कर अपने फोन को बुक कर लें।
Kavita Tiwari