देश में आईफोन का गजब का क्रेज है। खासकर लोग इसका इस्तेमाल स्टेटस सिंबल दिखाने के लिए करते हैं। कई ऐसे लोग हैं जो आईफोन खरीदने की सोचते हैं, लेकिन कीमत अधिक रहने के कारण प्लान कैंसिल कर देते हैं। ऐसे में उनके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर Apple iPhone 14 Plus काफी कम कीमत में मिल रहा है। 6.7 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले वाला यह फोन 12 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। आइए इसके बारे में जानते हैं सबकुछ।
iPhone 14 Plus की प्राइस:
iPhone 14 Plus के 128 जीबी क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 13 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 77,999 रुपए में मिल रहा है। पिछले साल इंडियन मार्केट में आईफोन 14 को 89,900 रुपए की स्टार्टिंग प्राइस पर लांच किया गया था। लॉन्च हुई कीमत के हिसाब से यह फोन 11,901 रुपए सस्ता बिक रहा है।
बैंक ऑफर:
बात बैंक ऑफर की करें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपए का अच्छा-खासा छूट मिल सकता है, जिसके बाद इसकी कीमत 73,999 रूपए हो जाती है। इस दौरान बैंक ऑफर और डिस्काउंट मिलने पर टोटल सेविंग 15,901 रुपये हो रही है।
iPhone 14 Plus के स्पेसिफिकेशंस और खूबियां:
आईफोन 14 Plus में 6.7 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, इसका रेजोल्यूशन पिक्सल 1284 x 2778 है। बात इसकी प्रोसेसर की करें तो आईफोन हैक्सा कोर Apple A15 Bionic के साथ यह आता है। इस फोन में iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। बात कैमरा सेटअप की करें तो f1.5 अपर्चर के साथ पहला कैमरा 12mp का और f/2.4 अपर्चर के साथ दूसरा कैमरा 12mp का है। वहीं इसमें फ्रंट कैमरा f/1.9 अपर्चर के साथ 12mp का है। प्रमुख फीचर्स के रूप में जायरोस्कोप सेंसर, फेस आईडी, IP68 रेटिंग सेफ्टी रेटिंग , एक्सेलेरोमीटर, कंपास सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024