भारतीय टीम के इस धुरंदर ने किया सन्यास का ऐलान, जाने किस मैंच के बाद कहेंगे अलविदा

Tennis Player Rohan Bopanna Announces Retirement: भारतीय टेनिस टीम के सबसे अनुभवी और धुरंधर खिलाड़ी माने जाने वाले रोहन बोपन्ना दो दशक से टेनिस की दुनिया में भारत के नाम को रोशन कर रहे हैं। 43 साल के रोहन बोपन्ना भारतीय टेनिस टीम के धुरंधर है, रोहन बोपन्ना के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल रोहन बोपन्ना इस साल सितंबर में होने वाले डेविस कप के बाद टेनिस के करियर को अलविदा कह देंगे।

रोहन बोपन्ना ने किया सन्यास का ऐलान

भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुधवार को इस बात की जानकारी साझा की, कि वह मोरक्को के खिलाफ सितंबर में अपने डेविस कप कैरियर पर विराम लगा देंगे। हालांकि इस दौरान उनकी अपने राज्य कर्नाटक में विदाई मैच खेलने की इच्छा अधूरी रह जाएगी, क्योंकि एनआईटीए इस मैच की मेजबानी उत्तर प्रदेश में कर रहा है। भारत को सितंबर में विश्व कप 2 के मैच में मोरक्को से खेलना है। बता दे रोहन बोपन्ना ने साल 2002 में डेविस कप से करियर की शुरुआत की थी। अब तक वह भारत के लिए 32 मुकाबले खेल चुके हैं।

हाल ही में रोहन बोपन्ना ने लंदन से पीटीआई से बातचीत करते हुए अपने संन्यास की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा- मैं सितंबर में अपना आखिरी डेविस कप मैच खेलने की सोच रहा हूं, मैं 2002 से टीम के साथ हूं। मैं चाहता हूं कि यह मैच बेंगलुरु में हो और मैंने भारतीय खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात की है। वे सभी बेंगलुरु में खेलने को लेकर बेहद खुश है। अब महासंघ को देखना है कि वे बेंगलुरु में यह मुकाबला करना चाहते हैं या नहीं।

बेंगलुरु में खेलना चाहते हैं अपना आखरी मैंच

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि मैं 20 साल से खेल रहा हूं, तो मुझे बस कप्तान से बात करनी होगी कि क्या इसे बेंगलुरु में कराया जा सकता है। सभी आकर आखरी बार मुझे खेलते देख सकेंगे। अखिल भारतीय टेनिस संघ से जब इस मामले में पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस मैच की मेजबानी कर्नाटक प्रदेश लॉन टेनिस संघ को नहीं दी जा सकती है, उनके इस बयान से यह लग रहा है कि रोहन बोपन्ना का आखिरी मैच बेंगलुरु में खेलने का सपना टूट सकता है।

एआईटीए महासंघ अनिल सुपर का इस मामले में कहना है कि रोहन बोपन्ना के लिए यह अच्छा होता कि भारत के लिए अपना आखिरी मैच बेंगलुरु में खेलते, लेकिन हम उत्तर प्रदेश को मेजबानी दे चुके हैं। मैच लखनऊ में होगा और यह पहले ही तय हो चुका है।

कौन से खिलाड़ी ने खेले अब तक कितने मैच

बता दे भारत के लिए लिएंडर पेस ने सबसे ज्यादा 58 मैच खेले हैं। इसके बाद इस लिस्ट में जयदीप मुखर्जी का नाम शामिल है, जिन्होंने 43 मैच खेले हैं। बात अन्य खिलाड़ियों की करें तो बता दें कि रामनाथन कृष्ण ने 43, प्रेमजीत लाल ने 41, आनंद अमृतराज ने 39, महेश भूपति ने 35 और विजय अमृतराज ने 32 मैच खेले हैं। वह इस लिस्ट में शामिल रोहन बोपन्ना ने भी 32 मैच खेले ,हैं जिनमें से 12 एकल और 10 युगल मुकाबले उन्होंने जीते भी हैं।

Kavita Tiwari