indian railways: पटना से खुलने वाली 12 ट्रेनों को यात्रियों के लिए नई सुविधा की शुरुआत, जाने कैसे मिलेगा फायदा?

भारतीय रेलवे (Indian Railway) के पूर्व मध्य रेलवे पटना एवं राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक अब इन 12 जोड़ी ट्रेनों में उन्नत और आधुनिकतम वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी का एक-एक कोच लगाये जाएगें। खास बात यह है कि यह सुविधा 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस में पटना से 24 सितंबर से तो वहीं दूसरी ओर कोटा से 25 सितंबर से शुरु की जायेगी।

बदले समय और सुविधा के साथ चलेगी कौन सी ट्रेनें 

  • ट्रेन संख्या 12393/12394 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली-राजेंद्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 27 सितंबर से चलेगी।
  • दूसरी ओर नई दिल्ली से 28 सितंबर से, ट्रेन संख्या 22351/22352 पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलुरू-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 23 सितंबर से चलेगी।
  • एसएमभीटी बेंगलुरू से 26 सितंबर से, ट्रेन संख्या 22355/22356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में पाटलिपुत्र से 21 सितंबर से चलेगी।
  • चंडीगढ़ से 22 सितंबर से, ट्रेन संख्या 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस में पटना से 27 सितंबर से तथा जम्मूतवी से 28 सितंबर से वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का एक-एक कोच लगेगा।
  • ट्रेन संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में पटना से 20 सितंबर से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 सितंबर से बहाल कर दिया गया है।

किन ट्रेंनों में लगाये जायेंगे एससी कोच

  • इसके अलावा ट्रेन संख्या 12395/12396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 05 अक्तूबर से और अजमेर से 07 अक्तूबर से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या  13282/13281 राजेंद्रनगर टर्मिनल-डिब्रूगढ़-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्तूबर से और डिब्रूगढ़ से 03 अक्तूबर से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 13246/13245 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 01 अक्तूबर से तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 02 अक्तूबर से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 13248/13247 राजेंद्रनगर टर्मिनल-कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 02 अक्तूबर और कामाख्या से 04 अक्तूबर से चलेगी।
  • 13242/13241 राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 26 सितंबर से तथा बांका से 27 सितंबर से चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 13288/13287 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल में राजेंद्रनगर टर्मिनल से 29 सितंबर से एवं दुर्ग से 01 अक्तूबर से यह सुविधा उपलब्ध होगी।
Share on