3 रुपये में पानी 20 रुपये में इकॉनमी थाली के बाद रेलवे देगी 50 रुपये में रेस्टोरेंट थाल; देखें मीनू और स्टेशन लिस्ट

Indian Railway Economy Meal: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लंबे सफर को आरामदायक एवं सुविधाजनक बनाते हुए एक नई मुहिम शुरू की है, जिसके तहत जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्रियों को अब स्टेशन पर खाने-पीने की चीजों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ₹3 में पानी की बोतल से लेकर ₹20 में खाना और ₹50 में स्पेशल फूड थाली मिलेगी। बता दे रेलवे की इस नई मुहिम का नाम इकनॉमी मील है, जिसे खासतौर पर उन जगहों पर लगाया जाएगा जहां ट्रेन के जनरल डिब्बे रुकेंगे। बता दे देश के 64 रेलवे स्टेशनों पर इस सुविधा की शुरुआत की जा चुकी है।

64 स्टेशनों पर शुरु हुई इकनॉमी मील थाली (Indian Railway Economy Meal)

भारतीय रेलवे ने इकोनामी मेल स्टॉल की शुरुआत देश के 64 रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दी है यह सेवा 6 महीने के ट्रायल के तौर पर इन स्टेशनों पर शुरू की गई है इसके बाद इस पर मिलने वाली लोगों की प्रतिक्रिया के बाद इन्हें बाकी के रेलवे स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा बता दें इस लिस्ट में ईस्ट जोन के 69 स्टेशन नॉर्थ जोन के 10 स्टेशन साउथ सेंट्रल जोन के तीन स्टेशन साउथ जोन में 9 स्टेशन शामिल है इन सभी पर एक नौमी मेल स्टॉल शुरू कर दिया गया है जहां से आप सस्ता खाना और शुद्ध पानी खरीद सकते हैं।

₹50 की थाली में मिलेगा रेस्टोरेंट जैसा खाना

बता दे रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई इस इकनॉमी मील की ₹50 की थाली में आपको रेस्टोरेंट जैसा खाना मिलेगा। इसमें आपको स्नैक्स मिल दिया जाएगा। ₹50 में आप अपने मन के मुताबिक राजमा-चावल, छोले-चावल, खिचड़ी, कुलचे, छोले-भटूरे, पाव-भाजी, मसाला-डोसा कुछ भी खरीद सकते हैं। 350 ग्राम तक की चीज आपको सिर्फ ₹50 में मिलेगी। ऐसे में यात्री को शानदार और टेस्टी खाना कम दाम पर और उसके साथ ₹3 में पानी की बोतल का शुद्ध पानी भी दिया जाएगा।

₹20 की इकनॉमी मील थाली में क्या होगा? (Indian Railway Economy Meal)

वही बात ₹20 वाली इकनोमिक थाली की करें, तो बता दें कि इसमें आपको पूड़ी, सब्जी और अचार परोसा जाएगा। इसके साथ आप ₹3 की पानी की बोतल भी ले सकते हैं। इकनॉमी मील स्टॉल से आप ₹20 में भरपेट खाना खरीद कर खा सकते हैं। बता दें कि यह इकनॉमी मील वाले स्टॉल सभी जनरल कोच के सामने लगाए जाएंगे।

whatsapp channel

google news

 

किन स्टेशनों पर शुरु हुई इकनॉमी मील थाली?

रेलवे ने इस इलनॉमी मील थाली को स्टेशनों पर शुरु कर दिया है। इस कड़ी में उत्तरी जोन में फुलेरा, मथुरा, अजमेर, रेवाड़ी, आबू रोड़, जयपुर, अलवर और उदयपुर रेलवे स्‍टेशनों पर शुरू कर दिया हैं। इसके अलावा पूर्वी जोन में आसनसोल, कामाख्या, धनबाद, रक्सौल, मधुपुर, जसीडीह, सियालदह, दुर्गापुर, बालासोर, खड़गपुर, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, हिजली, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज, कियूल, बक्सर, मोकामा, झारसुगुड़ा, बख्तियारपुर, टाटानगर और रांची में यह सुविधा शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें- 3 रुपए में पानी, 20 रुपये में भरपेट भोजन, रेलवे ने जनरल डिब्बे में सफर करने वाले यात्री तो दी बड़ी सौगात

Share on