Indian Railways Rules for Smokers in train: यह बात तो हर कोई जानता है कि सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन बात अगर भारतीय रेल से सफर करने के दौरान सिगरेट पीने की हो तो ये आदत आपको और भी महंगी पड़ सकती है। क्योंकि स्मोकिंग को लेकर भारतीय रेलवे के नियम कानून काफी सख्त है। दरअसल हाल ही में वंदे भारत से सफर करने के दौरान एक यात्री ने जैसे ही सिगरेट जलाई उसके तुरंत बाद स्मोकिंग सेंसर ऑन हो गया। इसके बाद यात्री को सिर्फ परेशानी ही नहीं झेलनी पड़ी, बल्कि उस पर जुर्माना भी लगा।
क्या है स्मोकिंग को लेकर रेलवे का नियम(Indian Railways smoking law )?
रेलवे के नियम कानून के मुताबिक रेलवे अधिनियम की धारा 167 के तहत ट्रेन में धूम्रपान करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके साथ ही अगर वह अपने साथी यात्री के मना करने के बाद भी सफर के दौरान सिगरेट पीता है, तो उसे भारतीय रेलवे को जुर्माना देना पड़ता है।
स्मोकर्स से भारतीय रेलवे वसूलता कितना जुर्माना (Indian Railways smoking fine )?
रेलवे के कानून के मुताबिक स्मोकर्स से रेलवे 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक का जुर्माना वसूलत है। ट्रेन में माचिस जालना वर्जित होता है। रेलवे के नियम के मुताबिक ट्रेन में इस तरह की हरकतें करने के साथ आप सिर्फ अपने जीवन को ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी परेशानी में डालते हैं क्योंकि ट्रेन में आग लगने का डर बहुत ज्यादा होता है। साथ ही आपके साथ सफर कर रहे दूसरे यात्रियों को भी स्मोकिंग के धुए से परेशानी होती है।
क्या ट्रेन में पी सकते हैं हुक्का?
रेलवे की धारा 166 के मुताबिक ट्रेन में किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ का सेवन करना दंडनीय अपराध है। अगर कोई भी यात्री इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे 3 साल की सजा और 1000 रुपए तक जुर्माना देना पड़ता है।
क्या ट्रेन के टॉयलेट में पी सकते हैं सिगरेट?
साथ ही बता दें कि कई यात्री ट्रेन के टॉयलेट में जाकर भी सिगरेट पीते हैं। रेलवे के कानून के मुताबिक ये भी अपराध की श्रेणी में आता है। आप ट्रेन में कहीं भी सिगरेट नहीं पी सकते हैं, क्योकि अगर आप जलती हुई माचिस की तिल्ली को ट्रेन में आसपास कहीं भी फेंक देते हैं तो उसे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ सिर्फ आपका ही नहीं, बल्कि ट्रेन में सवार बाकी सभी जातियों का जीवन भी कठिनाइयों में पड़ जाता है।
ये भी पढ़ें- जर्नी डेट बदलने पर नहीं करें ट्रेन टिकट कैंसिल, बेहद आसान तरीके से चेंज हो जाएगा टिकट की तारीख
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024