दिल्ली से बिहार के लिए चलाई जा रही ये 8 स्पेशल ट्रेनें, देखें आपके रुट तक कौन सी जाती है?

Delhi To Bihar Special Train: फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों में रोजगार के चलते रह रहे बिहारवासी त्योहारों के सीजन (Festive Season Special Train) में भारी तादाद में घर वापसी करते हैं। यही वजह है कि दिवाली से लेकर छठ तक बिहार के रूट पर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे हालातों को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से बिहार के बीच 8 नई स्पेशल ट्रेनें (8 New Special Train Form Delhi To Bihar) चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, बरेली, चंदौसी, सीतापुर, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से गुजरते हुए बिहार जाएगी।

कब से चलेंगी दिल्ली से बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन ट्रेनों के चलने से लखनऊ, बनारस, दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वाली रेलवे के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। 20 अक्टूबर से इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। दिवाली के समय यात्रियों को इन 8 नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन से कंफर्म टिकट ना मिलने की परेशानी से निजात मिलेगी। इस कड़ी में मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने स्पेशल ट्रेन से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया है कि इन ट्रेनों का संचालन इसी महीने की 20 तारीख से शुरू हो जाएगा।

दिल्ली से बिहार जाने वाली 8 मई स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

  • 04048/47 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर-आनंदविहार मुरादाबाद, चंदौसी के रुट पर चलेगी।
  • 04028/27 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर-आनंदविहार मुरादाबाद, चंदौसी के रुट पर चलेगी।
  • 04022/21 आनंदविहार-सहरसा-आनंदविहार मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर के रुट पर चलेगी।
  • 04060/59 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली मुरादाबाद, बरेली के रुट पर चलेगी।
  • 04032/31 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली मुरादाबाद, बरेली के रुट पर चलेगी।
  • 04068/67 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली मुरादाबाद, बरेली के रुट पर चलेगी।
  • 04016/15 आनंदविहार-सहरसा-आनंदविहार मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर के रुट पर चलेगी।
  • 04062/61 आनंदविहार-सहरसा-आनंदविहार मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर के रुट पर चलेगी।

भारतीय रेलवे द्वारा शुरु की जा रही 8 नई स्पेशल ट्रेन के रुट को चैक कर आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। दिपावली से लेकर छठ तक के त्योहारों पर घर वापसी करने वालों को यह रेलवे का बड़ा तौहफा है।

Share on