Confirm Train Ticket Booking: रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। इस दिन देश के तमाम हिस्सों में कई भाई अपनी बहन के घर राखी बंधवाने जाते हैं, तो कई बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए जाती है। ऐसे में कई बार इसकी प्लानिंग एंड मौके पर होती है, जिसकी वजह से कंफर्म टिकट मिल पाना बेहद मुश्किल होता है। अगर आपको भी इस रक्षाबंधन टिकट बुकिंग की टेंशन हो रही है, तो आइये हम आपको रेलवे की टिकट बुकिंग की एक ऐसी ट्रिक बताते हैं, जिसके जरिए आप आसानी से कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए टिकट बुकिंग के लिए यह खास सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
बुकिंग के टाइम का रखें ध्यान (Confirm Train Ticket Booking Tips)
जब भी आपको तत्काल टिकट बुक करनी हो तो सबसे पहले एसी कैटेगरी के लिए आप सुबह 10:00 बजे टिकट बुकिंग शुरु होती है। इसके अलावा स्लीपर ट्रेन में भी आप तत्काल टिकट बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन यह 11:00 बजे शुरू होती है। खास बात यह है कि तत्काल बुकिंग के लिए समय का खास ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि इसमें पलक झपकते ही सीटें खत्म हो जाती है। ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग में टाइमिंग बेहद मायने रखती है।
कैसे बुक करें तत्काल कन्फर्म टिकट (How to Book Confirm Train Ticket Booking)?
सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट को खोलें। यहां पर भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को मास्टर लिस्ट बनाने का ऑप्शन दिया जाता है, जिसके तहत आप तत्काल टिकट बुकिंग कर सकते हैं। इस मास्टर लिस्ट में आपको पहले ही अपना नाम, एड्रेस, उम्र, बर्थ, समेत सारी डिटेल एंटर करनी होगी, जिससे कि टिकट बुकिंग के समय आपको इन सब डिटेल को भरने में समय ना लगे और आप तुरंत टिकट बुक कर सकते हैं।
कैसे बनाते हैं तत्काल टिकट की मास्टर लिस्ट?
- सबसे पहले मास्टर लिस्ट बनाने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद यहां पर आपको माई अकाउंट में जाकर माई प्रोफाइल के ऑप्शन को चुनना होगा।
- अब आप यहां Add/Modify Master List पर क्लिक कर आगे बढ़े।
- इसके बाद यहां पर पैसेंजर की डिटेल्स एंटर करके इसे सेव ओर सब्मिट कर ले।
- इसके बाद यहां My Saved Passengers List को ऐड कर लें।
- इसके बाद आप आसानी से अपनी बुकिंग तुरंत कर सकते हैं।
हमेशा UPI के जरिये करें पेमेंट
टिकट बुकिंग करते समय एक बात का और खास तौर पर ध्यान रखें कि इस दौरान नेट बैंकिंग की जगह यूपीआई का इस्तेमाल करें, क्योंकि कई बार नेट बैंकिंग में परेशानी आ जाती है और कई बार नेटवर्क खराब हो जाते हैं, जिससे बार-बार ट्रांजैक्शन फेल होता है। अगर आप तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, तो पेमेंट करना आसान हो जाता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024