Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाने के लिए हर दिन कुछ नए तरीके तलाशी रहती है। इस कड़ी में वंदे भारत ट्रेन की अपनी महत्वकांक्षी योजना में मोदी सरकार की ओर से एक और बड़ा बदलाव किया गया है। यह बात तो सभी जानते हैं कि वंदे भारत ट्रेन 100 फ़ीसदी स्वदेशी तकनीक से तैयार की गई ट्रेन है। अब तक पूरे देश में 5 वंदे भारत ट्रेन पहले से ऑपरेट हो रही है और जल्द ही इनकी संख्या और बढ़ जाएगी। वहीं अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) को लेकर भारतीय रेलवे ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Rail minister Ashwini Vaishnaw) ने साझा की है।
वंदे भारत में मिलेगी स्लीपर बर्थ
इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर बर्थ भी मुहैया कराई जाएगी। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सोने की सुविधा भी मिल सकेगी। ऐसे में यात्रियों को रात में सफर करते समय काफी सुविधा मिलेगी। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए जाने वाले इन स्लीपर कोचों के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है। इसे आईसीएफ चेन्नई में बनाया जाएगा।
बता दे मौजूदा समय में जो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं उन सभी में चेयर कार की सुविधा है। ऐसे में इन ट्रेनों में यात्री सिर्फ बैठकर ही सफर कर सकते हैं। यही वजह है कि इन ट्रेनों को मौजूदा समय में सिर्फ दिन में ही चलाया जाता है, लेकिन रेलवे के इस बदलाव के बाद अब यह ट्रेनें दिन और रात दोनों समय में चलाई जा सकेंगी। इससे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार चेयर कार और स्लीपर कोच का चुनाव कर सकेंगे।
कब से शुरू होगी वंदे भारत में स्लीपर कोच की सुविधा
रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि स्लीपर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्लीपर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 2023 अप्रैल से शुरू हो सकती है। ऐसे में ये ट्रेनें राजधानी एक्सप्रेस की तरह ही काम करेंगी, जिसमें यात्रियों को स्लीपर एसी कोच की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
इसके साथ ही वंदे भारत ट्रेन में कई और अत्याधुनिक सुविधाओं की भी शुरुआत की जाएगी। मौजूदा समय में देश में 5 रूटों पर चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर से मुंबई, दिल्ली से अंब अंदौरा और चेन्नई से मैसूर के बीच चल रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024