वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों का ब्लूप्रिंट तैयार! मॉल, रेस्टोरेंट, होटल सहित मिलेगी ये तमाम सुविधा

World Class Railway Stations Blueprint: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के प्रयासों से आने वाले कुछ समय में भारतीय रेलवे स्टेशनों की तस्वीर (Railway stations Blueprint) पूरी तरह से बदल जाएगी। इस कड़ी में 40 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर मॉल, शॉपिंग सेंटर्स, फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए रेलवे में 17,500 करोड के पैकेज की तैयारी भी कर ली है। बता दे यह स्टेशन रूफटॉप प्लाजा से लैस होंगे। इनमें शॉपिंग सेंटर्स के साथ-साथ रेस्टोरेंट और फूड कोर्ट भी खोले (Mall And Restaurants Open At Railway Station) जाएंगे। ऐसे में भारतीय रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कई तरह की अन्य कई नई सुविधाएं भी मिलेंगी।

world class railway stations blueprint

रेलवे से तैयार किया ब्लूप्रिंट

इकनॉमिक टाइम्स द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के ब्लूप्रिंट में इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि कई स्टेशनों को एलिवेटेड रोड से भी जोड़ा जाएगा और कई स्टेशनों में एयर कॉन्कोर्स, फूड कोर्ट के साथ-साथ कई अन्य तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी। साथ ही कई रेलवे स्टेशनों पर रेस्टोरेंट के साथ-साथ होटल भी बनाए जाएंगे।

ये भी जरूर पढ़ें :कौन हैं सिंगर अभिलिप्सा पांडा, जिनके ‘हर हर शंभू’ गाने को गाकर फरमानी नाज रातों-रात हुई फेमस

उदाहरण के मुताबिक सोमनाथ में स्टेशन की छत पर 12 ज्योतिर्लिंगों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक दर्जन शिखर होंगे, जबकि बिहार के गया स्टेशन में तीर्थ यात्रियों के लिए एक अलग हॉल बनाया जाएगा। साथ ही कुछ स्टेशनों को कन्याकुमारी के लिए 61 करोड़ रुपए और नेल्लोर के लिए 91 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा कई अन्य दूसरे स्टेशन भी हैं, जिनका ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। बता दें इसमें प्रयागराज सहित चेन्नई के भी कई स्टेशनों के नाम शामिल है।

world class railway stations blueprint

इसे भी पढे :बिहार के ये दो स्टेशन बनेगें वर्ल्ड क्लास, दोनों रेलवे स्टेशनों टेंडर किया गया ऑर्डर

जानकारी के मुताबिक रेलवे ने बॉल रोलिंग से पहले इसके फंड की भी तैयारी कर ली है। सरकार ने इसके पहले चरण में 46 स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए 17,500 करोड़ और रुपए के बजट को तैयार किया है। इसके अलावा रेलवे बाद के चरणों में देश के कुल 9,274 में से 300 और स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना बनाएगा।

Kavita Tiwari