IRCTC से एक मिनट में कितने लोग ऑनलाइन खरीदते हैं ट्रेन टिकट, आंकड़ों जान हो जायेंगे हैरान

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपनी सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में अब लोगों के लिए अपने घर बैठे ऑनलाइन सिर्फ टिकट बुक (Online Rail Ticket Booking) करना ही नहीं, बल्कि अपने खाने का आर्डर पहले से ही बुक करना आसान हो गया है। इस काम को करने के लिए आपको सिर्फ आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशल वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करना होता है। आईआरसीटीसी लगातार अपनी सेवाओं को और भी बेहतर कर रहा है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि देश भर में 1 मिनट में कितने लोग आईआरसीटीसी के जरिए अपनी ट्रेन टिकट बुक करते हैं? अगर नहीं… तो आपको यह आंकड़े जरूर हैरान करेंगे।

हर मिनट में बुक होते है कई हजार टिकट

भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग के लिए नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम चलाता है। खास बात ये है कि IRCTC इसे समय-समय पर अपडेट भी करता रहता है, ताकि इससे जुड़ी सुविधाएं यात्रियों के लिए और भी बेहतर हो जाए। आंकड़ो के मुताबिक रेलवे के इस सिस्टम से हजारों लोग हर मिनट में टिकट बुक करते हैं। दर्ज रिकॉर्ड के आधार पर बात करें तो साल 2016-17 में हर मिनट में 15,000 लोगों ने टिकट बुक की थी। वहीं साल 2017-18 में 18,000 लोगों ने और साल 2018-19 में 20,000 लोगों ने हर मिनट में टिकट बुक की थी।

वही ऐसे हालातों में अगर आज की बात करें तो बता दे आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक हर मिनट में आज 25,000 लोग टिकट बुक करते हैं। साल 2020 में 5 मार्च के दिन 1 मिनट में सबसे ज्यादा यानी 26,458 टिकट बुक किए गए थे। बता दे यह एक मिनट में बुक टिकटों का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

Share on