बिहार की कई ट्रेनों का बदला रुट, स्टेशन जाने से पहले जरूर चेक कर इन ट्रेनों का बदला हुआ रूट

बिहार (Bihar) में बेगूसराय और बरौनी (Begusarai To Barauni) के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के रूट (Rail Route Change) बदल दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार रेलवे (Indian Railway) की ओर से यह फैसला वाराणसी मंडल के हंडिया-खास-सैदाबाद-रामनाथपुर स्टेशनों के मध्य चल रहे दोहरीकरण के काम के चलते लिया गया है। ऐसे में अगर आप की ट्रेन का भी रूट यह है तो यात्रा शुरू करने से पहले रूट की जानकारी जरूर ले लें, वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बिहार की कई ट्रेनों का बदला रुट

  • बदले गए रेलवे रूट के मुताबिक गोंदिया से 27 28 और 29 जुलाई को चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बदले हुए रूट के साथ औंडिहार-मऊ-फेफना के रास्ते जाएगी।
  • इसी तरह बरौनी से 26 से 31 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बदले हुए रूट के साथ फेफना-मऊ-औंडिहार से बिहार के रास्ते चलेगी।
  • इसके अलावा अंबेडकर नगर से 28 जुलाई को चलने वाली 19305 डॉ. अंबेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस अपने बदले हुए रूट के साथ औंडिहार-मऊ-फेफना के रास्ते गुजरेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 जुलाई को जाने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर एक्सप्रेस बदले हुए रूट के साथ औंडिहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलेगी।
  • वहीं नई दिल्ली से 30 जुलाई तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस बदले हुए रूट के साथ औंडिहार-मऊ-फेफना के रास्ते गुजरेगी।
  • 1 अगस्त को गुवाहाटी से चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
  • 29 जुलाई को ओखा से चलने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
  • वहीं 27 जुलाई व 03 अगस्त को कामाख्या से चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
  • वहीं 30 जुलाई को गांधीधाम से चलने वाली 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
  • 29 व 31 जुलाई एवं 02 अगस्त को किशनगंज से चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
  • इसी तरह 28 जुलाई, 01 व 02 एवं 04 अगस्त को अजमेर से चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी।

रेलवे अधिकारी वीरेन्द्र कुमार द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक एनआई व प्री एनआई के काम के कारण ट्रेन आगामी चार अगस्त तक प्रभावित रह सकती है।

Share on