Sanju Samson, World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी संजू सैमसंग इन दिनों खासा चर्चाओं में है। बता दे संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में जगह दी गई है। वहीं वर्ल्ड कप को देखते हुए वेस्टइंडीज के साथ ही वनडे सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। मौजूदा समय में संजू सैमसन बेंगलुरू स्थित एनसीए में पसीने बहाते हुए सीरीज के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं, जिस की कुछ तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं। इन तस्वीरों की झलक देखने के बाद फैंस खुद को संजू सैमसन की तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं।
जोरों- शोरों से तैयारी में जुटे संजू सैमसन
Sanju Samson ने सोशल मीडिया पर बेंगलुरु स्थित एनसीए में ट्रेनिंग करने के दौरान की कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें वह लोहे की चैन के साथ जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सभी संजू सैमसन की जमकर तारीफ कर कमेंट करते नजर आ रहे हैं और साथ ही उनकी मेहनत की भी सराहना कर रहे हैं। वही इन तस्वीरों में जिस जोश के साथ संजू सैमसन वर्कआउट करते दिख रहे हैं, उससे यह साफ झलक रहा है कि वह अपकमिंग सीरीज में धमाल मचाने की तैयारी में है।
बता दे संजू सैमसन की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में हर कोई उनकी तारीफ करता ही नजर आ रहा है। इस दौरान कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- संजू भाई फाड़ देगा इस बार वर्ल्ड कप में…। तो वही एक ने कहा- इस बार वर्ल्ड कप हमारा है। एक यूजर ने वर्ल्डकप के एक्साइटमेंड जाहिर करते हुए लिखा- इस बार वर्ल्डकप के लिए कौन-कौन एक्साइटेड है।
इस वजह से Sanju Samson को मिल सकती है जगह
बता दें इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत का रहा है वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। ऐसे में बात अगर संजू सैमसन की करें तो बता दें कि इस समय सभी की नजर उन पर इसलिए टिकी है क्योंकि विकेटकीपर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के कारण संजू सैमसंग को उनका रिप्लेसमेंट देखा जा रहा है। बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन के अलावा इसलिए इसमें ईशान किशन और केएल राहुल का नाम भी रेस में है हालांकि केएल राहुल फिलहाल चोट के कारण रिहैब में है वहीं दूसरी ओर ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से टेस्ट कर लिया है।
28 साल के संजू सैमसन ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले हैं इनमें 10 पारियों में उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं जिनमें दो शतक लगाकर एक 86 रनों की नाबाद पारी का बेस्ट प्रदर्शन खेल दिखाया है संजू सैमसन का स्ट्राइक रन रेट समाज का है।
इसके साथ ही बता दे कि संजू सैमसन लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक चुके हैं यानी वह बड़ी पारी खेलने में भी काबिल है उन्होंने लिस्ट ए में 108 पारियों में 32 की औसत से 3014 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक के साथ एक शतकीय पारी खेली है संजू सैमसन नाबाद 212 रनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- KL Rahul ने दिया BCCI को धोखा? तस्वीरों के साथ हुआ खुलासा, बिना मैच खेले कमा रहे करोंड़ों
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024