Umesh Yadav And Tanya Vadhwa Photos Viral: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज उमेश यादव इन दिनों पूजा पाठ में लीन नजर आ रहे हैं। हाल ही में बागेश्वर बाबा धाम के दर्शन करने के बाद अब उन्हें गुरु पूर्णिमा के दिन पत्नी तान्या वाधवा के साथ उज्जैन मंदिर में देखा गया, जहां दोनों ने एक साथ उज्जैन मंदिर के दर्शन किए। सोशल मीडिया पर उज्जैन मंदिर की कुछ तस्वीरें खुद उमेश यादव ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। सभी तस्वीरों में वह अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

पत्नी के साथ उज्जैन मंदिर पहुंचे उमेश यादव
इस दौरान उमेश यादव आरती के समय पीली धोती, गले में माला पहने नजर आए। उमेश यादव के साथ इस दौरान पूजा अर्चना करते हुए उनकी पत्नी तान्या वाधवा भी मौजूद है। सभी तस्वीरों में तान्या वाधवा बेहद खुश नजर आ रही हैं। उमेश यादव ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में शिव मंत्र लिखा है।

बता दे उमेश यादव और तान्या वाधवा की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। उमेश और तान्या ने घरवालों से लड़कर शादी की थी। उमेश यादव और तान्या वाधवा अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उनके घर वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी, लेकिन परिवार को नामंजूर होने के बावजूद दोनों ने एक होने का फैसला किया और आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंधे।
3 साल डेट करने के बाद की शादी
बता दे उमेश यादव तान्या वाधवा से पहली बार साल 2010 में मिले थे। तान्या उस समय फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट थी। इस दौरान पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई और बढ़ती मुलाकातों के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने 3 साल बाद साल 2013 में शादी करने का फैसला किया। उमेश यादव और तान्या वाधवा की एक बेटी है, जिसकी तस्वीर है अक्सर उमेश यादव अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पोस्ट करते हैं।

वेस्टइंडीज दौरे की टी20 टीम का होंगे हिस्सा
उमेश यादव अगले महीने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टीम की टी-20 स्क्वाड में शामिल होंगे। उमेश यादव को टेस्ट और वनडे में जगह नहीं मिली है। बता दे कि उमेश यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दी गई थी, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। यही वजह है कि उन्हें सिर्फ टी20 में जगह मिली है।