Indian Team New Jersey: भारतीय क्रिकेट टीम की आधिकारिक प्रयोजन कंपनी एडिडास ने मंगलवार को खेल के सभी 3 प्रारूपों में पहने जाने वाली राष्ट्रीय टीम की नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है। बता दें इसके लांच से जुड़ी खबरें बीते कई दिनों से सुर्खियों में थी। वहीं अब इसके लॉन्च के बाद फाइनली यह क्लियर हो गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी कैसी होगी? क्या होगा कलर, क्या कुछ इसमें अलग होगा? यह सब कुछ सामने आ गया है। नई किट को आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा पहली बार पहना जाएगा।
लॉन्च हुई भारतीय टीम की नई नीली जर्सी
वही इसके बाद एक दिन की टी-20 और टेस्ट फिक्चर्स में पुरुष, महिला और युवा टीम द्वारा नई जर्सी का उपयोग किया जाएगा। बता दें हाल ही में इसके लांच की घोषणा में एडिडास कंपनी ने भारतीय क्रिकेट के एक नए युग को चिन्हित करते हुए बीसीसीआई के साथ इस मामले में साझेदारी की पुष्टि की थी। भारतीय पुरुषों, महिलाओं और अंडर-19 टीम के लिए जर्सी किट और अन्य सभी जरूरी सामानों के डिजाइन और निर्माण के विशेष अधिकार भी हासिल हुए थे। इसके साथ ही इस नई साझेदारी में एडिडास को अपने अभिनव डिजाइन और विशेषज्ञता को क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर लाने का मौका भी मिल गया है।
The jersey that makes you feel just one thing, Impossible Is Nothing!#OwnYourStripes #adidasXBCCI #adidasTeamIndiaJersey #ImpossibleIsNothing pic.twitter.com/vhahx4q1bV
— BCCI (@BCCI) June 3, 2023
बता दे भारतीय क्रिकेट टीम की यह नई जर्सी भारत की समृद्ध विरासत और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करती है। नई जर्सी भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ की शक्ति और निर्विवाद ताकत का प्रतिनिधित्व कर रही है। वही कपड़ों को सजाने के लिए जटिल डिजाइन को फार्म पर एक-एक पैटर्न के मुताबिक तैयार किया गया है, जो बाघ की धारियों को जीवंत करता है और भारतीय क्रिकेट टीम की आभा को भी दर्शाता है।
क्या है नई नीली जर्सी की खासियत
भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पहली बार हो रहा है, जब भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा पहनी जाने वाली यह असली t20 टेस्ट और वनडे जस्सी को 100 परसेंट रिसाइकिल सामग्री से बनाया गया है। इसमें एडिडास का हिट ड्राई नमूना भी शामिल है, जो एक बेहद हल्का कपड़ा है और खिलाड़ियों को ठंडा रखने और हवा के प्रवाह को अधिकतम करने में सक्षम है। इससे खेल के दौरान खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी नहीं लगेगी।
साझेदारी और प्रतिष्ठित टीम इंडिया की जर्सी पर एडिडास इंडिया के महाप्रबंधक नीलेंद्र सिंह का कहना है कि बीसीसीआई के साथ हमारी साझेदारी हमारे मजबूत मूल विश्वास का प्रमाण है, जो असंभव कुछ भी नहीं पर आधारित है। हमें भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी पेश करने पर गर्व महसूस हो रहा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस जर्सी को बनाने का हमारा एकमात्र उद्देश्य भारत में जर्सी संस्कृति के परिदृश्य को फिर से परिभाषित करना है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024