जवान को सलाम! बर्फीले तूफान में घुटने तक भरे बर्फ में चट्टान की तरह खड़ा जवान, देखें Viral Video

दुनिया भर के ज्यादातर देश इन दिनों लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं। ऐसे में बाहरी ठंड (Cold In India) का अंदाजा ज्यादा लोगों को नहीं लग रहा है। हम थोड़ी सी ठंड पड़ने पर या मौसम का तापमान नीचे आने पर रजाई में छुप जाते हैं या फिर आग जलाकर गर्माहट लेने लगते हैं, लेकिन सेना के जवान बर्फीले तूफान में भी भारत माता की रक्षा के लिए डट कर खड़े रहते हैं। हाल ही में एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया (Indian Army Video Viral) पर काफी वायरल हो रहा है। यह जवान बर्फीले तूफान में भी घुटनों तक बर्फ में दबा हुआ है, लेकिन पूरे जोश के साथ भारत माता के प्रति अपनी कर्मनिष्ठा को निभा रहा है।

बर्फीले तुफान में खड़ा सेना का जवान

भारतीय सेना के जवान का यह वीडियो सोशल मीडिया (Indian Army Jawan Video Viral) पर काफी वायरल हो रहा है। भारतीय सेना के सैनिक के जज्बे और उनकी बहादुरी को लेकर हर कोई उन पर गर्व महसूस कर रहा है और साथ ही भारत माता की रक्षा के लिए उन्हें धन्यवाद कह सलाम भी कर रहा है, कि किस तरह भारतीय जवान (Indian Soldier) विषम परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के लिए अपनी जान निछावर कर देते हैं।


वायरल वीडियो को ट्विटर पर रक्षा मंत्रालय के उधमपुर जनसंपर्क अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- हम अपने लक्ष्य तक भले ही आसानी से नहीं पहुंच सकते। जीने के लिए सभी के पास एक जीवन है, लेकिन यदि देश की बात हो तो कौन खड़ा रहता है- देखिए वीडियो…

whatsapp channel

google news

 

वीडियो में भारतीय सैनिक बर्फीले तूफान में हाथ में राइफल लिए घुटने भारी बर्फ में खड़ा है। सैनिक की मुस्तैदी से ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी है। वह लगातार अपने दाएं और बाएं देख रहे हैं। सैनिक का यह वीडियो हर किसी को गौरवान्वित कर रहा है। बता दे यह वीडियो कश्मीर बॉर्डर का है। वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई सैनिक के जज्बे की न सिर्फ जमकर तारीफ कर रहा है, बल्कि उन्हें सलाम भी कर रहा है।

Share on