Agniveer Bharti 2024: भारतीय  सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, आ गई अग्निवीर भर्ती की डेट, इस दिन शुरू हो रहा आवेदन

Agniveer Bharti 2024: 2024 में जो भी युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय सेना जल्दी अग्निपथ स्कीम के तहत अग्नि वीर भर्ती नोटिफिकेशन को जारी करने वाला है. इंडियन आर्मी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती में कुछ बदलाव किया गया है. अब स्टोर कीपर और क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के अलावा टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा. लिखित परीक्षा फिजिकल टेस्ट और अन्य क्राइटेरिया पहले की तरह ही रहेंगे. टाइपिंग के बिना स्टोर कीपर और क्लर्क के पदों पर भर्ती नहीं होगी.

इस दिन शुरू होगा आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सेना में भर्ती कार्यालय के हवाले से कहा गया है कि अग्नि वीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू होगा. यह 21 मार्च तक चलेगा. जो जानकारी आई है उसके मुताबिक यह भर्ती पुरुष वर्ग में अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और महिला मिलिट्री पुलिस पदों के लिए आयोजित की होने वाली है।

अग्निवीर तकनीकी पदों के लिए आईटीआई किए हुए उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित होगी और इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर भर्ती के लिए बुलाया जाएगा. इसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट भी होगा.

Also Read- जमीन खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हाथ मलते रह जाएगें; मिलेगा बाबा जी का ठुल्लू !

whatsapp channel

google news

 

इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए 10वीं या 12वीं पास युवक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वह भी आवेदन कर पाएंगे जो बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं और अभी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्र की बात कर तो इसके लिए उम्र 17 साल से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा शारीरिक और मानसिक रूप से फिट और अच्छे चरित्र के उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा.

स्टोर कीपर के लिए बदल गया नियम: Agniveer Bharti 2024

भारतीय सेना में अग्निवीर स्टोर कीपर और क्लर्क पद के लिए 12वीं में कम से कम 60 % मार्क्स होना चाहिए. साथ ही सभी विषयों में कम से कम 50% मार्क्स होना जरूरी है. क्लर्क पद के लिए अंग्रेजी, गणित, अकाउंट और बुक कीपिंग अनिवार्य है. इसके लिए 17 से 21 साल उम्र रखा गया है और सेना ने 4 जनवरी का नोटिफिकेशन जारी करके बताया था कि इसके लिए अब टाइपिंग जरूरी है.

Share on