India vs Pakistan: भारत ने दी पाकिस्तान को करारी हार, जबरदस्त रहा मैच का अंतिम ओवर

India vs Pakistan Match highlights: भारत और पाकिस्तान की टीम t20 वर्ल्ड कप के 16 मुकाबले में मेलबॉर्न के मैदान में एक दूसरे से जबरदस्त भिंड़त करती नजर आई। इस दौरान विराट कोहली ने धुआंधार खेल का प्रदर्शन करते हुए 53 बोलों पर 82 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। मैच में हार्दिक पांड्या का बल्ला भी जबरदस्त चमका और उन्होंने 40 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने अपनी बोलिंग से भी 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

विराट कोहली ने अकेले पाकिस्तान को किया चित

T-20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 का रविवार भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला गया। इस दौरान यह मैच अपनी शुरुआत से लेकर अंतिम गेंद तक जबरदस्त सस्पेंस के साथ बेहद रोमांचक मोड़ पर नजर आया। मुकाबला ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई t20 मैच नहीं, बल्कि कोई वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हो।

इस दौरान आखिरी ओवर ही नहीं बल्कि आखिरी बॉल तक सस्पेंस बरकरार था। विराट कोहली ने मैच में भारत को जबर्दस्त जीत दिलाई। विराट कोहली ने अपने बल्ले से अकेले ही 82 रन की बदौलत टीम इंडिया को मैच में बढ़त हासिल करने की पारी खेली और मैच की जीत तक जमे रहें।

78 गेंन पर बनाएं 113 रन

भारत पाकिस्तान के इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया के लगातार गिरते 4 विकेट के बाद जैसे उम्मीद होने लगी थी, लेकिन इस दौरान विराट कोहली का साथ देने मैदान में उतरे हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से पाकिस्तानी बॉलर को जमकर धोया। दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रन की पार्टनरशिप हुई। भारत की जीत में इस साझेदारी का बेहद अहम रोल रहा। इसके अलावा भारत की जीत में कई और खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।

आखिरी गेंद पर लगाया चौका

मैच की शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए और 160 रन का स्कोर भारत के सामने रखा, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 विकेट गंवाकर पूरा करते हुए मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपने नाम किया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।