एशिया कप 2022 (Aisa Cup 2022) में अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा (Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को पांच विकेट (India-Pakistan Match) से मात दी है। टॉस हारने के बाद पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी थी और 19.5 ओवर में टीम ने 147 रन बनाते हुए 148 रनों का टारगेट भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Crikest Team) के सामने रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल करते हुए अपने शानदार जीत (India Won Match Against Pakistan) दर्ज की।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दर्ज की शानदार जीत
अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम के रखे लक्ष्य को साधने के लिए भारतीय टीम के दो बल्लेबाज चुनावी मैदान में उतरे। इस दौरान पहली गेंद खाली गई, तो दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सिंगल रन लिया और तीसरी गेंद को डीप को केएल राहुल ने डीप कवर की तरफ मारा और सीधे फील्डर के हाथ में थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। इस मैच के दौरान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने जहां सर्वाधिक रन बनाए, तो वही जीत का तमका हार्दिक पांड्या के सर सर सजा। हार्दिक पांड्या के आखरी सिक्स ने हर किसी का दिल जीत लिया।
भारत-पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्स
बात रनों की करें तो बता दें इस दौरान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली। 46 गेंदों पर दोनों ने 49 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट कोहली 35 और रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। वही सूर्यकुमार और रविंद्र जडेजा ने साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 29 गेंद पर 52 रन की साझेदारी खेली। इस दौरान जडेजा आखिरी ओवर में 35 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए, लेकिन हार्दिक पांड्या का शानदार छक्का भारत के लिए यादगार जीत लेकर आया।
गेंदबाजी में छा गए भुवनेश्वर-हार्दिक
बता दे इससे पहले भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने एशिया कप 2022 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के इस बहुचर्चित मुकाबले में पहले ही अपनी पकड़ बना ली थी। दरअसल रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्रिकेट के मैदान में 147 रन पर ऑल आउट करते हुए पहले ही टीम इंडिया छा गई थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसे भुवनेश्वर और हार्दिक पांड्या ने अपनी दमदार गेंदबाजी के साथ सही साबित कर दिखाया। इस दौरान भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए और हार्दिक पांड्या ने भी 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
डेब्यू मैच में छा गए अर्शदीप
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 33 रन देकर अपने डेब्यू मैच में पाकिस्तान के 2 विकेट चटकाए। बता दे भारत-पाकिस्तान के मैच में खेलने वाले अर्शदीप सिंह का यह डेब्यु मैच था। आपने पहले ही अनुभव में उनका यह शानदार प्रदर्शन हर किसी के दिलो-दिमाग पर छा गया। ऑल ओवर भारत-पाकिस्तान का यह मैच काफी शानदार और जबरदस्त रहा। मैच के आखिरी बॉल तक भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।