ये हैं इंडिया के टॉप-10 YouTuber, इनकी कमाई के सामने फीकी है IAS की सैलरी

India top 10 richest youtubers: बदलते दौर के साथ आज लोगों के कमाई के जरिए भी बदल रहे हैं। ऐसे में आज डिजिटल मीडिया लोगों की कमाई का एक बहुत बड़ा सोर्स बन गया है। अगर आप डिजिटल मीडिया के कमाई सोर्स के बारे में नहीं जानते, तो आइए हम आपको देश के 10 ऐसे बड़े यूट्यूब उसके बारे में बताते हैं, जो इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये करोंड़ों में कमाई करते हैं। इस लिस्ट में इंडिया के टॉप यूट्यूबर कैरी मिनाटी से लेकर संदीप महेश्वरी, अमित भड़ाना, भुवन बाम और विद्या वॉक्स तक का नाम शामिल है। अगर आपने इनके बारे में नहीं सुना तो आइए हम आपको इनकी डिटेल के साथ-साथ इनकी नेटवर्थ के बारे में भी बताते हैं। यह इंडिया के टॉप-10 कमाई करने वाले यूट्यूबर है।

कैरी मिनाटी

कैरी मिनाटी

इंडिया के टॉप यूट्यूबर के नाम से जाने जाने वाले कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है। अजय नागर ने सिर्फ अपने वीडियोस के जरिए लोगों को रोस्ट करते हुए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है। इसके अलावा वह एक सिंगर और कंपोजर के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं। अजय के गाने यलगार ने सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक काफी धमाल मचाया था। बता दे कैरी मिनाटी अजय देवगन की फिल्म रनवे-34 में भी काम कर चुके हैं। बात कैरी मिनाटी की कमाई की करें तो बता दे एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैरी मिनाटी की टोटल नेट वर्थ 4 मिलियन डॉलर है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 15 लाख में खोलें पेट्रोल पंप और बन जाये करोड़पति, जाने क्या-क्या करना होगा?

अमित भड़ाना

अमित भड़ाना

अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हर किसी का दिल जीतने वाले अमित भड़ाना आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अमित भड़ाना ने अपनी देसी कॉमेडी से मिलियंस लोगों को अपना मुरीद बनाया है। अमित भड़ाना ने अपनी इसी कॉमेडी के जरिए करोड़ों में कमाई की है। साल 2021 की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित भड़ाना की टोटल नेटवर्क 6.3 मिलियन की है। बता दें कि अमित भड़ाना दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर चुके हैं।भुवन बाम

भुवन बाम

कॉमेडी की दुनिया में भुवन बाम का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। भुवन बाम की कॉमिक टाइमिंग का हर कोई मुरीद है। भुवन बाम एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। शाहरुख खान टीटू टॉक्स में शाहरुख खान के इंटरव्यू को लेकर काफी पॉपुलैरिटी बटोर चुके हैं। बता दे भुवन बाम के यूट्यूब चैनल का नाम ‘बीबी की वाइंस’ है, जिसके जरिए उन्होंने करोड़ों में कमाई की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भुवन बाम की टोटल नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर की है।आशीष चंचलानी

आशीष चंचलानी

फिल्मों के रिव्यू के जरिए आशीष चंचलानी ने ग्लोबल तौर पर पापुलैरिटी बटोरी है। आशीष चंचलानी की टोटल नेटवर्थ साल 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक 4 मिलियन डॉलर की है। आशीष चंचलानी के कॉमिक वीडियो भी काफी पॉपुलरिटी बटोर चुके हैं। आशीष चंचलानी एक जबरदस्त कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं। मालूम हो कि आशीष चंचलानी मार्बल के इवेंट शो में भी शामिल हो चुके हैं

 ये भी पढ़ें- Akshara Singh MMS: फिर लीक हुआ अक्षरा सिंह का MMS, बॉयफ्रेंड संग ऐसी हालत में दिखीं एक्ट्रेस!

हर्ष बेनीवाल

हर्ष बेनीवाल

अपने यूट्यूब चैनल हर्ष बेनीवाल से करोड़ों की कमाई करने वाले यूट्यूब और हर्ष बेनीवाल को चाहने वालों की संख्या मिलियंस में है। हर्ष बेनीवाल अपने यूट्यूब के जरिए ही करोड़ों में कमाई करते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 2.2 मिलियन डॉलर की है। बता दे हर्ष बेनीवाल दिल्ली के ही रहने वाले हैं और अपने वीडियोस के जरिए ही सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक धमाल मचाते हैं।एमीवे बंटाई

एमीवे बंटाई

अपने जबरदस्त रैप वीडियो और धमाकेदार गानों से यूथ के दिलों पर छा जाने वाले एमीवे बंटाई किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एमीवे बंटाई के कई गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं, तो कई यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक टॉप ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमवे बंटाई 2.5 मिलियन डॉलर के मालिक है। एमबी बंटाई रैपर के साथ-साथ एक लिरिक्स राइटर भी है। बता दे इनका असली नाम बिलाल शेख है।gaurav chaudhary

गौरव चौधरी

‘टेक्निकल गुरुजी’ के नाम से जाने जाने वाले गौरव चौधरी एक इंडस्ट्री के रिव्यूज को लेकर जाने जाते हैं। उनके वीडियोस पर लाखों में व्यूज आते हैं। गौरव चौधरी अपने ‘टेक्निकल गुरुजी’ यूट्यूब के जरिए ही करोड़ों में कमाई करते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौरव चौधरी की नेटवर्थ 15 मिलीयन डॉलर्स की है।nisha madhulika

निशा मधुलिका

कुकिंग शेफ के तौर से दुनिया भर में यूट्यूब पर मशहूर हुई यूट्यूब पर निशा मधुलिका का यूट्यूब चैनल इसी नाम से है। उन्होंने अपने कुकिंग वीडियोस के जरिए 4.47 मिलियन डॉलर की संपत्ति खड़ी की है। बता दे निशा मधुलिका 61 साल की है और अपने यूट्यूब के जरिए सालाना करोड़ों में कमाई करती है।

vidya box

विद्या वॉक्स

न्यू ट्रेंड म्यूजिक को पसंद करने वाले लोग विद्या वॉक्स को जरूर जानते होंगे। विद्या वॉक्स ने यूट्यूब के जरिए लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाया है। विद्या वॉक्स का असली नाम विद्या अय्यर है, उन्हें लोग उनके यूट्यूब चैनल विद्या वॉक्स के चलते इसी नाम से जानते हैं। विद्या ने साल 2014 में इस यूट्यूब चैनल को लांच किया था। चेन्नई में जन्मी विद्या इन दिनों लॉस एंजेलिस में रहती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विद्या वॉक्स की टोटल नेट वर्थ 1.3 मिलीयन डॉलर की है।संदीप महेश्वरी

संदीप महेश्वरी

मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन के तौर पर संदीप महेश्वरी ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है। 1980 में जन्मे संदीप महेश्वरी ने किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। संदीप महेश्वरी के यूट्यूब पर आज 21 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संदीप महेश्वरी की टोटल नेट वर्थ 2.8 मिलियन डॉलर की है। संदीप महेश्वरी मोटिवेशनल स्पीच के जरिए ही लोगों को अपना मुरीद बनाते हैं।

Kavita Tiwari