Varuna drone: 26 जनवरी परेड में रहा वरुण ड्रोन का जलावा, इंसानों को लेकर उड़ने वाला देश का पहला पैसेंजर ड्रोन, देखें Video

Varuna Drone Video: भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस का जश्न पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का नजारा 23 झांकियों के साथ नजर आया, जिसमें राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 17 और विभिन्न मंत्रालय एवं विभाग की 6 झांकियों के साथ भारत के बढ़ते दमखम का नजारा दिखाया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान जिसने खींचा वह भारत का पहला पैसेंजर वरुण ड्रोन… क्या है इसकी खासियत और कैसे करता है यह काम… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Varuna Drone

पहला पैसेंजर वरुण ड्रोन का जलवा

भारत के पहले पैसेंजर ड्रोन का जादू कर्तव्य पथ पर नजर आया। इस पैसेंजर ड्रोन का नाम वरुण रखा गया है। बता दें इसे पुणे के ‘सागर डिफेंस’ इंजीनियर द्वारा बनाया गया है। कुछ समय पहले भारतीय नौसेना ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इस वरुण ड्रोन का परीक्षण भी किया था, जिसके बाद से हर कोई इस ड्रोन की झलक देखने और इससे आसमान में उड़ान भरते देखने को बेताब था।

इस ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह भारत का पहला ऐसा ड्रोन है, जो इंसान को लेकर उड़ान भरेगा। स्वदेशी निर्मित पायलट रहित वरुण ड्रोन को जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। इसके प्रशिक्षण के बाद युद्ध में पहली बार भारतीय नौसेना युद्ध पोतों में इसे शामिल करेगी। इसके बाद यह इंसानों को ले जाने के इस्तेमाल में लिया जाएगा।

Varuna drone

क्या है वरुण ड्रोन की क्षमता

  • एक बार उड़ान भरकर 30 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है वरुण ड्रोन.
  • 100 किलो के भार का सामन ढोकर कर सकता है सफर.
  • वरुण ड्रोन जमीन से दो मीटर ऊपर उड़ेगा.
  • इसके सफर की समय सीमा 25 से 33 मिनट की होगी.

समुद्री परीक्षण के काम आएगा वरुण ड्रोन

वरुण धवन का भूमि आधारित परीक्षण फिलहाल किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही वरुण का समुद्री परीक्षण किया जाएगा, जो नौसेना की कई जरूरतों को पूरा करेगा। बता दे अगर नौसेना को समुद्र में एक जहाज से दूसरी जहाज पर माल ट्रांसफर करना हो, तो दोनों जहाजों को एक-दूसरे के करीब लाया जा सकता है और फिर वरुण ड्रोन के जरिये ढुलाई भी की जा सकती है।

स्वदेशी निर्मित वरुण धवन को स्टार्टअप सागर डिफेंस के द्वारा निर्मित किया गया है। यह इंसान को बैठा कर एक से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता रखता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इस में बैठने वाले इंसान को सिर्फ इस में बैठना होगा, उसे और कुछ करने की जरूरत नहीं है ये ड्रोन उसे खुद ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता रखता है।

Varuna Drone

रिमोट के जरिये किया जाता है कंट्रोल

वरुण ड्रोन को रिमोट की सहायता से संचालित किया जाता है। इस ड्रोन में चार ऑटो पायलट मोड है, जो कुछ रोटर के खराब होने की स्थिति में भी लगातार उड़ने की क्षमता रखते हैं। फिलहाल जमीनी स्तर पर इसका ट्रायल हो चुका है और जल्द ही इसका समुद्री परीक्षण भी शुरू हो जाएगा।

Kavita Tiwari