Varuna Drone Video: भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस का जश्न पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का नजारा 23 झांकियों के साथ नजर आया, जिसमें राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 17 और विभिन्न मंत्रालय एवं विभाग की 6 झांकियों के साथ भारत के बढ़ते दमखम का नजारा दिखाया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान जिसने खींचा वह भारत का पहला पैसेंजर वरुण ड्रोन… क्या है इसकी खासियत और कैसे करता है यह काम… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
पहला पैसेंजर वरुण ड्रोन का जलवा
भारत के पहले पैसेंजर ड्रोन का जादू कर्तव्य पथ पर नजर आया। इस पैसेंजर ड्रोन का नाम वरुण रखा गया है। बता दें इसे पुणे के ‘सागर डिफेंस’ इंजीनियर द्वारा बनाया गया है। कुछ समय पहले भारतीय नौसेना ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इस वरुण ड्रोन का परीक्षण भी किया था, जिसके बाद से हर कोई इस ड्रोन की झलक देखने और इससे आसमान में उड़ान भरते देखने को बेताब था।
#WATCH | ‘Varuna’ country’s first human-carrying drone, developed by the Indian startup Sagar Defence Engineering, will soon be inducted into Indian Navy pic.twitter.com/RhyjvAYn1E
— ANI (@ANI) October 5, 2022
इस ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह भारत का पहला ऐसा ड्रोन है, जो इंसान को लेकर उड़ान भरेगा। स्वदेशी निर्मित पायलट रहित वरुण ड्रोन को जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। इसके प्रशिक्षण के बाद युद्ध में पहली बार भारतीय नौसेना युद्ध पोतों में इसे शामिल करेगी। इसके बाद यह इंसानों को ले जाने के इस्तेमाल में लिया जाएगा।
क्या है वरुण ड्रोन की क्षमता
- एक बार उड़ान भरकर 30 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है वरुण ड्रोन.
- 100 किलो के भार का सामन ढोकर कर सकता है सफर.
- वरुण ड्रोन जमीन से दो मीटर ऊपर उड़ेगा.
- इसके सफर की समय सीमा 25 से 33 मिनट की होगी.
समुद्री परीक्षण के काम आएगा वरुण ड्रोन
वरुण धवन का भूमि आधारित परीक्षण फिलहाल किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही वरुण का समुद्री परीक्षण किया जाएगा, जो नौसेना की कई जरूरतों को पूरा करेगा। बता दे अगर नौसेना को समुद्र में एक जहाज से दूसरी जहाज पर माल ट्रांसफर करना हो, तो दोनों जहाजों को एक-दूसरे के करीब लाया जा सकता है और फिर वरुण ड्रोन के जरिये ढुलाई भी की जा सकती है।
स्वदेशी निर्मित वरुण धवन को स्टार्टअप सागर डिफेंस के द्वारा निर्मित किया गया है। यह इंसान को बैठा कर एक से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता रखता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इस में बैठने वाले इंसान को सिर्फ इस में बैठना होगा, उसे और कुछ करने की जरूरत नहीं है ये ड्रोन उसे खुद ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता रखता है।
रिमोट के जरिये किया जाता है कंट्रोल
वरुण ड्रोन को रिमोट की सहायता से संचालित किया जाता है। इस ड्रोन में चार ऑटो पायलट मोड है, जो कुछ रोटर के खराब होने की स्थिति में भी लगातार उड़ने की क्षमता रखते हैं। फिलहाल जमीनी स्तर पर इसका ट्रायल हो चुका है और जल्द ही इसका समुद्री परीक्षण भी शुरू हो जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024