Nathan Lyon Wife and R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बता दे इसका पहला मैच नागपुर में हुआ, जिसमें जीत दर्ज कर भारतीय टीम 4 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मैच 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक्सपीरियंस होल्डर ऑफ स्पिनर गेंदबाज नाथन लॉयन ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि आर अश्विन की वजह से उनका और उनकी पत्नी का संबंध खराब हो गया। क्या है यह पूरा मामला… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और पत्नी के बीच आए आर अश्विन
दरअसल पत्नी की नाराजगी का पूरा खुलासा खुद स्पिनर नाथन लॉयन ने किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत दौरे पर आने से पहले रविंद्र अश्विन का वीडियो फुटेज देखकर वह इस सीरीज की तैयारी कर रहे थे। लॉयन ने बताया कि वह भारतीय बैटरों को परेशान करने के लिए उनके कई वीडियो फुटेज देख रहे थे। ऐसे में वह आर अश्विन के वीडियो फुटेज से उनकी गेंदबाजी के वेरिएशन को देखना चाहते थे, ताकि वह इस बात का ख्याल रख सके कि भारत दौरे पर मेजबान बैठक को कैसे परेशान कर सकते हैं।
नाथन लॉयन ने इस दौरान स्पोर्ट्स न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि मैं अश्विन के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहा हूं। मुझे लगता है कि अश्विन को खुद को साबित करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका रिकॉर्ड ही सब कुछ बयां करता है। उनका रिकॉर्ड उनकी दमदार जर्नी का गवाह है। सच कहूं तो मैं अश्विन से बिल्कुल अलग तरह का गेंदबाज हूं, यदि आप मुझसे पूछेंगे कि क्या मैंने भारत आने से पहले अश्विन के वीडियो देखे हैं तो इसके जवाब में हां ही कहूंगा।
इस दौरान उन्होंने आगे कहा- ‘मैं भारत दौरे से पहले लैपटॉप पर कई घंटों अश्विन के कई वीडियो देखता रहा। इससे मेरी पत्नी मुझसे नाराज हो गईं… मैंने इस दौरान वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा है… और वीडियों देखने के बाद मुझे ऐसा लगा कि अश्विन से अभी काफी कुछ सीखना बाकी है.’