हाईवे पर अचानक खत्म हो जाती है आपकी गाड़ी की तेल, तो ना हो परेशान, डायल करें ये नंबर तुरंत आएगा फ्यूल

NHAI News: आप अगर टोल टैक्स देते हैं तो आपको कई तरह की सुविधा मिलती हैं इसके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा. टोल टैक्स भरने वालों को रोड पर गाड़ी खराब होने से लेकर तेल खत्म होने और मेडिकल इमरजेंसी की सुविधा दी जाती है.

आपको बता दे की टोल नाको पर एंबुलेंस रिकवरी गाड़ी और सिक्योरिटी टीम को रखा जाता है ताकि इमरजेंसी मौके पर चालकों की सहायता की जा सके. अगर आपके साथ कोई इमरजेंसी आती है तो आप कॉल करके इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप NHAI के कुछ हेल्पलाइन नंबर अपने मोबाइल में रखें.

अगर हाईवे पर चलते समय एकाएक आपकी गाड़ी का ईंधन खत्म हो जाता है और आपके आसपास पेट्रोल पंप नहीं होता है तो आप अपने गाड़ी को साइड में लगाकर अपने टोल रसीद पर दिया गया हेल्प नंबर 857705 1000 पर कॉल करें. इससे आप जहां पर अपनी गाड़ी खड़ी की है वहीं पर आपको फ्यूल मिल जाएगा और इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होगा.

गाड़ी खराब हो तो करें इस नंबर पर कॉल(NHAI News)

हाईवे पर सफर करते समय अगर आपकी गाड़ी खराब हो जाती है तो आप किसी मैकेनिक से सहायता लेने के लिए या क्रेन सर्विस प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 50770 51000,7237999955 पर कॉल करें.

whatsapp channel

google news

 

अगर कोई बीमार हो जाए तो इस नंबर पर करें कॉल

नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान अगर कोई बीमार हो जाता है तो आपको राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 8577051000,7237999911 पर कॉल करना होगा और आपको फ्री में एंबुलेंस की सेवा प्राप्त होगी.

Also Read:Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

अगर आपको सफर में कोई परेशानी आ रही है तो आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1033 या फिर 108 पर कॉल कर सकते हैं.यह 24 घंटे चलने वाली सेवा है और इस पर कॉल करने के बाद आपको तुरंत अपनी समस्याओं से निदान मिलेगा.

Share on