अगर आप भी है ‘तारक मेहता’ के जबरा फैन हैं तो Photo में दिख रहे बुजुर्ग की पहचान कीजिये !

पिछले 13 सालों से टेलीविजन का लोकप्रिय शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा हैं। वही दर्शक भी इस शो और इससे जुड़े हर एक कलाकार को खूब प्यार करते हैं। इस धारावाहिक से जुड़े हर एक किरदार सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर है फिर चाहे वो मुनमुन दत्ता उर्फ बबिता जी हो या फिर जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी हो। यही नही इस शो के नाम से इंस्टाग्राम पर कई फैन पेजेज भी है जिसपर लोग अपने पसंदीदा कलाकार के तस्वीरों और वीडियोस को शेयर करते हैं।

फैन पेज द्वारा शेयर की गई तस्वीर :-

dilip joshi

ऐसे में इन्ही फैन पेज द्वारा एक तस्वीर को शेयर किया गया है जिसमे एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ एक आदमी खड़ा है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तस्वीर में जो बुजुर्ग इंसान हैं उसके चेहरे पर काफी गंभीर भाव हैं। लेकीन सवाल ये है कि क्या आप इन्हें पहचान पा रहे हैं? क्योंकि ये दोनों ही तारक मेहता शो से जुड़े हुए हैं और काफी अहम किरदार निभाते हैं। यही नही बुजुर्ग व्यक्ति तो लगभग हर एपिसोड में नजर आते हैं।

अलग अंदाज में नजर आए जेठालाल :-

dilip joshi

अगर आपने इन्हें पहचान लिया है तो बेहद अच्छी बात है और अगर नही पहचान पाए है तो हम आपको बतादें कि ये कोई और नहीं बल्कि जेठालाल हैं। जी हां, वही जेठालाल जिनकी जिंदगी को उनके बेटे टप्पू और पिता चंपकलाल गढ़ा ने मुश्किल बनाई हुई है। ये तो आप जानते ही है कि जेठालाल शो में लीड रोल प्ले करते हैं और इनपर हमेशा कोई न कोई मुसीबत आती ही रहती है। लेकिन फिर भी वो लोगों को खूब हंसाते हुए नजर आते हैं।

हाल ही में हुआ नट्टू काका का निधन :-

ghanshyam nayak

वैसे हमने आपको तस्वीर में बुजुर्ग इंसान के भेष में नजर आ रहे जेठालाल के बारे में तो बता दिया। पर क्या आप तस्वीर में उनके साथ जो शख्स खड़ा नजर आ रहा उसे पहचान पाए। नही तो आपकी जानकारी के लिए बतादें कि ये हैं गढ़ा इलेट्रॉनिक्स में काम करने वाले मगन जिसे आपने अक्सर जेठालाल की दुकान के गोदाम में देखा है। मालूम हो कि हाल ही में नट्टू काका का कैंसर के चलते निधन हो गया था जिसके बाद देशभर के लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी थी।