1 अक्टूबर से बदल गए क्रिकेट खेलने के नियम, ICC ने ‘नो बॉल’ से लेकर ‘पेनल्टी रन’ तक बनाये नए रुल, जानें

आईसीसी (ICC) ने मंगलवार को क्रिकेट के नियमों के कुछ बदलाव की सूची जारी कर दी है। बता दे यह नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे। इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के नेतृत्व वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने ICC के साल 2017 के क्रिकेट के नियमों (New Cricket Rule) में तीसरे संस्करण में खेलने की स्थिति में बदलाव की सिफारिश की थी। इन निष्कर्षों को महिला क्रिकेट समिति के साथ भी साझा किया गया। उन्होंने भी इन सिफारिशों का समर्थन किया। ऐसे में अब यह नए नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू हो जाएंगे, जिसके मुताबिक अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी इन नियमों को आधार बनाकर ही खेला जाएगा।

आईसीसी ने क्रिकेट के किन नियमों में किया बदलाव

क्रिकेट समिति द्वारा किए गए यह बदलाव 1 अक्टूबर 2022 से लागू हो जाएंगे। आईसीसी द्वारा बदले गए नियम कुछ इस तरह है जैसे-

  • बल्ले के कैच आउट होने पर भी नया बैटर स्ट्राइक पर जाएगा, हालांकि पहले ऐसा नहीं होता था। पहले कैच के दौरान स्ट्राइक बदलने पर नया बल्लेबाज दूसरे छोर से आता था।
  • लार पर परमानेंट बैन लगा दिया गया है। दरअसल कोविड-19 महामारी फैलने के बाद जब से क्रिकेट शुरू हुआ है, तब से लार पर अस्थाई रूप से बैन लगा दिया गया था। मगर अब लार को परमानेंट के लिए बैन कर दिया गया है।
  • नए बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे में स्ट्राइक 2 मिनट में लेनी होगी। हालांकि t20 में इसकी समय सीमा 90 सेकंड की कर दी गई है।दरअसल पहले बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए खिलाड़ी को टेस्ट और वनडे में 3 मिनट का समय स्ट्राइक लेने के लिए दिया जाता था। ऐसे में अगर बल्लेबाज ऐसा करने में असफल रहता था, तो फील्डिंग कप्तान टाइमआउट की मांग कर सकता था।
  • इसके अलावा अगर गेंद पिच से बाहर गिरती है तो नए नियमों के मुताबिक बल्लेबाज के बल्ले का कुछ हिस्सा या उसके बीच के भीतर रहने पर उसे गेम को खेलने का अधिकार दिया जाता है। उसके बाहर जाने पर अंपायर डेड गेंद का इशारा करेंगे। छोड़ने के लिए मजबूर करने वाली हर बॉल नो बॉल होगी।
  • गेंदबाज द्वारा बॉल फेंकने के दौरान अगर कोई अनुचित या जानबूझकर किसी तरह की मूमेंट करता है, तो अंपायर उसे डेड बॉल घोषित कर सकता है। इसके साथ ही बल्लेबाज टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर भी दे दिए जाएंगे।
  • नए नियमों के मुताबिक अगर कोई गेंदबाज अपनी डिलीवरी स्ट्राइक में प्रवेश करने से पहले स्ट्राइकर को रन आउट करने की कोशिश में गेंद सकता है, तो वह डेड बॉल ही मानी जाएगी। यह एक ऐसा सिनेरियो है, जिसे अब तक नो बॉल का नाम लिया जाता था।
  • वहीं टी-20 की तरह ही अब वनडे क्रिकेट में भी तय समय सीमा के अंदर ही ओवर पूरे करने होंगे। ऐसा ना करने पर फील्डिंग टीम को एक अतिरिक्त फिल्डर 30 गज के घेरे के अंदर ही रखना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।