IAS Tina Dabi का हुआ प्रमोशन, बढ़ी सैलरी के साथ इस जिले की मिली जिम्मेदारी

साल 2015 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi )हमेशा ही खबरों के गलियारों में छाई रहती हैं। वह कभी अपने काम को लेकर, कभी सोशल मीडिया ट्रेंड को लेकर, तो कभी अपनी शादी को लेकर… वहीं अब एक बार फिर टीना डाबी का नाम सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि टीना डाबी का प्रमोशन (IAS Tina Dabi Promotion) हो गया है। इस बार उन्हें पहली बार जिला कलेक्ट्रेट नियुक्त किया गया है। टीना डाबी को जैसलमेर जिला (Jaisalmer New Collector Name) की 65वीं कलेक्ट्रेट (Tina Dabi Become Collector Of Jaisalmer) नियुक्त किया गया है।

IAS Tina Dabi

IAS टीना डाबी के पति भी है IAS

टीना डाबी के पति का ट्रांसफर उदयपुर हुआ है और उनका जैसलमेर… ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि टीना डाबी के प्रमोशन के साथ ही उन्हें क्या नई सुविधाएं मिली है और उनकी सैलरी में कितना इजाफा हुआ है?

IAS Tina Dabi

कितनी बढ़ी टीना डाबी की सैलरी

राजस्थान सरकार में कलेक्ट्रेट की सैलरी 1.34 लाख रुपए से लेकर 1.45 लाख रुपए होती है। गौरतलब है कि टीना डाबी इससे पहले राजस्थान के वित्त विभाग में तैनात थी, जहां उनकी सैलरी 56,100 रुपए महीना थी। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो बता दें कि कलेक्ट्रेट के रहने के लिए जो आवास दिया जाता है, वह सरकारी होता है।

इसके अलावा सरकार आवास के साथ-साथ एक सरकारी गाड़ी भी देती है और गाड़ी के साथ एक ड्राइवर भी दिया जाता है, जिसके सैलरी सरकार मुहैया कराती है। इसके साथ ही क्लेक्ट्रेट को घर में भी एक सर्वेंट, एक माली, चपरासी और कूक के साथ-साथ असिस्टेंट की सुविधा भी एक कलेक्ट्रेट को मिलती है।

IAS Tina Dabi

टीना डाबी का कब-कब हुआ ट्रांसफर

– बता दे टीना डाबी ने साल 2016 में मिनिस्ट्री ऑफ स्मॉल एंड माइक्रो मीडियम इंटरप्राइजेज में डेपुटेशन पर असिस्टेंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभालते हुए अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने 13 माह तक इस पदभार को संभाला।
– इसके बाद साल 2017 में उन्हें अजमेर में पहली पोस्टिंग मिली और यहां उन्होंने असिस्टेंट कलेक्ट्रेट की भूमिका निभाई।
– साल 2018 में उन्हें भीलवाड़ा के सब डिविजनल ऑफिसर या एसडीओ या सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई।
– इसके बाद साल 2020 में उन्हें जिला परिषद श्री गंगानगर के सीईओ पद पर नियुक्त किया गया।
– साल 2020 नवंबर में टीना डाबी ने फाइनेंस डिपार्टमेंट जयपुर को ज्वाइन किया।
– वहीं अब 6 जुलाई 2022 को उन्हें जैसलमेर की जिला कलेक्ट्रेट का पदभार सौंपा गया है।

Kavita Tiwari