IAS Tina Dabi Pregnant: IAS टीना डाबी देश के सबसे चर्चित अधिकारियों में से एक है। हाल फिलहाल टीना डाबी अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। राजस्थान कैडर में जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट का पदभार संभाल रही टीना डाबी प्रेग्नेंट है। इसी के चलते उन्होंने राज्य के कार्मिक विभाग को मेटरनिटी लीव के लिए चिट्ठी लिखी है। बता दे टीना डाबी ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से बीते साल 22 अप्रैल को शादी की थी। यह उनकी दूसरी शादी थी।
टीना डाबी ने मांगी मेटरनिटी लीव
आईएएस अधिकारी टीना डाबी मां बनने वाली है, जिसके चलते उन्होंने राज्य के कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर मेटरनिटी लीव के लिए आवेदन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीना डाबी की जगह जैसलमेर में कलेक्ट्रेट का पदभार जल्द ही किसी नए चेहरे को सौंपा जा सकता है। टीना डाबी फील्ड पोस्टिंग नहीं चाहती है। सूत्रों के मुताबिक टीना डाबी ने सरकार को लिखे अपने पत्र में जयपुर में ही नॉन फील्ड पोस्टिंग के लिए रिक्वेस्ट भी की है।
बीते साल की थी टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने शादी
टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने अप्रैल 2022 में राजधानी जयपुर के एक फेमस होटल में हाई प्रोफाइल शादी की थी। इस दौरान परिवार की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा, जिसके बाद 22 अप्रैल को होटल में रिसेप्शन भी रखा गया। बता दे दोनों की शादी मराठी और राजस्थानी दोनों रीति-रिवाज से हुई थी, क्योंकि प्रदीप गवांडे मराठी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जबकि टीना डाबी राजस्थानी घराने से आती है। ऐसे में दोनों रीति-रिवाजों से यह शादी संपन्न हुई थी।