IAS इंटरव्यू के सवाल : किस शहर में पांच सूर्य दिखाई देते हैं?

हर साल लाखों युवा आईएएस आईपीएस बनना चाहते हैं। इसके लिए वह रात दिन पढ़ाई करके यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं। यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू का सामना करना पड़ता है। कई सारे अभ्यर्थी इंटरव्यू के दौरान ही बाहर हो जाते हैं। इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास और कुछ अलग सोचने की क्षमता की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। क्योंकि इंटरव्यूवर आपसे कुछ भी पूछ सकता है। इंटरव्यू में कुछ ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल पूछे जाते हैं जो सुनने में तो आसान लगता है पर वह दिमाग घुमा सकता है। आज हम ऐसे ही आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं। जो कि आप की जनरल नॉलेज मजबूत करने में मदद करेगा।

1- ऐसा कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता ?

Ans- मेहनत का फल

2- एक लड़के को देखो औरत बोली उसकी मां मेरी मां की अकेली बेटी है दोनों का रिश्ता क्या हुआ?

Ans- दोनों का रिश्ता मां और बेटे का है

3- राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है तो उस महिला का राजेश से क्या संबंध है?

Ans- बहन का

whatsapp channel

google news

 

4- किस शहर में पांच सूर्य दिखाई देते हैं

Ans- उत्तरी चीन के शहर Sing Nieng Chu में पांच सूर्य देखने को मिलता है।

5- ऐसा कौन सा पदार्थ है जो पानी में डालने पर ठंडा ना होकर गर्म होता है?

Ans- बिना बुझा चूना

6- एक बुजुर्ग व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कुणाल ने कहा उसका पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है बुजुर्ग व्यक्ति कुणाल से किस प्रकार संबंध है?

Ans- बुजुर्ग का पुत्र मतलब मेरे पुत्र का चाचा मतलब भाई। बुजुर्ग व्यक्ति कुणाल का पिता है।

7- संस्कृत वर्णमाला में कितने अक्षर हैं?

Ans- संस्कृत वर्णमाला में कुल 54 अक्षर हैं

8- वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे में पूरे होने के बाद चली जाती है?

Ans- तारीख

9- औरत कितने बच्चे को जन्म दे सकती है

Ans- एक औरत लगभग 40 बच्चे बच्चे को जन्म दे सकती है लेकिन बच्चे पैदा करने में ही औरत की आधी जिंदगी निकल जाएगी। यह प्रताड़ित करने जैसा होगा। इतने बच्चे पैदा करना मानवा अधिकारों के खिलाफ होगा।

10- 100 रुपये के छुट्टे करने पर 10 का एक भी नोट ना हो लेकिन नोट कुल 10 हो कैसे?

Ans- 50+20+5+5+5+5+5+2+2+1

11- मोहन गणेश से लंबा है लेकिन नीरज से छोटा है, सोहन करीम से छोटा है लेकिन नीरज से लंबा है पांच दोस्तों में सबसे ज्यादा लंबा कौन है?

Ans- करीम सबसे लंबा है

12- राम ने इस फोटो को देख कर कहा उसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है मेरा कोई भाई बहन नहीं है।। राम किसका फोटो देख रहा है?

Ans- भतीजे का

13- सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले हैं उसमें उतनी ही मिनट बाकी है बताओ घड़ी में क्या टाइम हुआ है?

Ans- घड़ी में 9 बजकर 50 मिनट हुआ है। जिससे 10:00 बजने में 10 मिनट बाकी है

Share on