बिना कोई पेनल्टी ड्यू डेट के बाद भरें क्रेडिट कार्ड का बिल, क्रेडिट स्कोर भी रहेगा टकाटक, पर कैसे?

Penalty On Credit Card: अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो ड्यू डेट के बारे में जरूर सुने होंगे। जो नहीं जानते हैं उनके लिए बता दें कि यह वह तिथि होती है जिस दिन आपको क्रेडिट कार्ड से किए गए खर्चे का बिल देना होता है, यह तिथि बिल देने की लास्ट तिथि होती है। अगर आप ड्यू डेट तक बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो बैंक आपको अच्छी खासी पेनाल्टी लगा सकता है। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड पर ड्यू डेट बीतने के बाद भी बगैर पेनल्टी बिल का पेमेंट किया जा सकता हैं।

क्या है क्रेडिट कार्ड भुगतान के आरबीआई नियम (Penalty On Credit Card)

देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आरबीआई द्वारा जो नियम जारी किया गया है उसके मुताबिक कार्ड धारक अगर ड्यू डेट के 3 दिन बाद भी भुगतान कर देता है तो उससे कोई भी पेनल्टी वसूली नहीं जा सकती। उदाहरण के तौर पर देखें कि अगर आपकी ड्यूटी 3 अगस्त की है  तो आप 6 अगस्त तक बिना कोई पेनल्टी के अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं.

क्रेडिट स्कोर रहेगा टकाटक

बता दें कि बिल का भुगतान सही समय पर नहीं होने पर कार्ड धारक के क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है।इससे कार्ड धारक को भविष्य में मिलने वाले लोन में परेशान हो सकती है । ऐसे में यह सवाल जरूर आपके मन में उठ रहा होगा कि क्या ड्यू डेट के बाद 3 दिन तक पेमेंट करने पर क्रेडिट स्कोर पर क्या प्रभाव पड़ेगा? तो हम बता देंगे अगर आप ड्यू डेट के 3 दिन के अंदर बिल का भुगतान कर देते हैं तो आपका क्रिकेट स्कोर टकाटक रहेगा।

ड्यू डेट के 3 दिन बाद लगती है भारी पेनल्टी

वहीं अगर आप इन 3 दिन के अतिरिक्त के बाद भी क्रेडिट बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। जुर्माने की रकम आपके रकम के उपर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए अगर आपके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है और आपने ड्यू डेट के 3 दिन के बाद भी बिल का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपको 500-1000 रुपए के बिल के ऊपर ₹400 की पेनाल्टी लगती है। वही 1000 से ₹10000 के बिल के ऊपर से ₹750 की पेनल्टी लगती है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- यह कोटा है कंफर्म सीट की गारंटी ! ना तत्काल, ना ही दलाल की होगी जरूरत, थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा से बन जाएगा काम

Share on