कहीं ऑनलाइन डिस्काउंट मे लिया मोबाइल नकली तो नहीं ! एक SMS से असली-नकली का खुल जाएगा राज

How to check smartphone original or not : बाजार में तरह-तरह के मोबाइल मौजूद है। इन मोबाइल फों में तरह-तरह के फिचर भी दिए गए हैं। लोग अपने बजट के मुताबिक बेहतर फीचर वाले फोन ऑनलाइन या ऑफलाइन आजकल खरीद रहे हैं। ऑफलाइन मीडियम से कस्टमर कोई स्टोर से फोन खरीदता है। यहां से खरीदे हुए फोन की ओरिजिनल होने की संभावना ज्यादा होती है।

वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग डिस्काउंट और ऑफर के लिए ऑनलाइन माध्यम से स्मार्टफोन खरीदते हैं, जिसमें कई बार यूजर को डुप्लीकेट मोबाइल मिल जाता है। अगर आपको भी ऐसे किसी मोबाइल पर शंका है तो आप आसानी से कुछ टिप्स का यूज़ करते चेक कर सकते हैं आपका मोबाइल फोन ओरिजिनल है या डुप्लीकेट।

अगर आपको थोड़ा भी अपने स्मार्टफोन के डुप्लीकेट होने को लेकर शक है तो आप डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम से एक इसकी जांच करते सकते हैं। यहाँ से आपको इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। अगर आप सोच रहे की इसके लिए कही जाना होगा तो आप गलत है। इसके लिए बस आपको एक SMS करना होगा ।

कैसे चेक करें स्मार्ट फोन असली है नकली

मोबाइल का ओरिजन होने के प्रमाण के लिए आपको बस KYM लिखकर एक स्पेस के बाद अपने स्मार्टफोन का 15 डिजिट का IMEI नंबर डालना होगा। इस SMS को 14422 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको मैसेज के जरिए यह बता दिया जाएगा कि आपका मोबाइल फोन ओरिजिनल है या डुप्लीकेट।

मोबाइल का IMEI नंबर कैसे करें पता ?

अगर आप आपको अपने फोन के IMEI नंबर भी नहीं पता है तो इसके लिए आप स्मार्टफोन के बॉक्स पर IMEI नंबर चेक कर सकते हैं । इसके अलावा मोबाइल का IMEI पता करने के लिए *#06# डायल करें। इस नंबर को डालने के बाद IMEI नंबर मोबाइल के स्क्रीन पर दिख जाएगा।