Online Challan Check: कहीं आपके गाड़ी का भी तो नहीं कट गया ऑनलाइन चालान, ऐसे करें चेक; नहीं तो पड़ेगा भारी

Online Challan Check: आजकल लोगों के लाइफस्टाइल में टेक्नोलॉजी का काफी बोलबाला होतेजा रहा है। चाहे घर हो या ऑफिस या सड़क हर जगह टेक्नोलॉजी से ही काम लिया जा रहा है। अब ऐसे में ट्रैफिक की बात करें तो यह भी काफी अपडेट हो चुका है। हर जगह कैमरे लगाए जा चुके हैं जिससे किसी भी तरह के गलती करने पर फटाक से पकड़ में आ जाती है और ऑनलाइन चालान भी काट दिया जाता है। ऐसे में आपको अगर आप चालान का नोटिफिकेशन भूल जाते हैं और चालान नहीं भरते हैं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं। तो आइये आपको बताते हैं कैसे आप ऑनलाइन चालक स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करने होंगे(Online Challan Check)

  • स्टेप 1: ऑनलाइन ई चालान चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में परिवहन विभाग की वेबसाइट जिसका लिंक यह है- https://echallan.parivahan.gov.in/ को ओपन करना होगा
  • स्टेप 2: इसके बाद Check Online Service ऑप्शन पर क्लिक कर Check Challan Status चुनें।
  • स्टेप 3: आगे बॉक्स में आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर या चालान नंबर से ई-चालान प्राप्त करने के ऑप्शन दिखेगें।
  • स्टेप 4: वहीं अगर आपको चालान का sms नहीं मिलता तो आप ड्राइविंग लाइसेंस या व्हीकल रजिस्ट्रेशन से चालान देख सकते हैं।  
  • स्टेप 5:  मांगी गई जानकारी के अनुसार इसे भरे और Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: अगर आपका कोई चालान कटा होगा या पहले से बकाया होगा तो यहां सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी। 
  • स्टेप 7: बता दें किचालान कटे हुए एक महीने से कम समय हुआ होगा तब आपको ऑनलाइन चालान पेमेंट के लिए ऑप्शन भी दिखजायेगा, जसे आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं.

ऐसा कई बार आपने देखा होगा कि भाग दौड़ की वजह से या फिर मोबाइल में मैसेज ना आने की वजह से लोग चालान भरना भूल जाते हैं। तो बता दे कि इससे आपको और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इसके बाद चालान कोर्ट में चला जाता है साथ ही चलाना अगर पेंडिंग होगी तो आप आफ्नै गाड़ी किसी और को बेच नहीं सकते। ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले चालान के झंझट से मुक्त होना होगा और सारा बकाया जमाने के साथ देना होगा।

ये भी पढ़ें- कब तक लॉंच होगी Royal Enfield EV और Yamaha RX100, डिटेल जानकारी आई सामने

Share on