Credit Card Rule: देश की तमाम हिस्सों में लोगों की लाइफ स्टाइल में अब क्रेडिट कार्ड भी तेजी से जुड़ता जा रहा है। बदलते दौर के साथ आज हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है? आखिर लोग क्रेडिट कार्ड के प्रति इतना रुझान क्यों दिखा रहे हैं? भारत में एक शख्स कितने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन रख कर सकता है? साथ ही एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे और नुकसान क्या-क्या है? आइए हम आपको इनके बारे में डिटेल में बताते हैं।
क्या है एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदे(Credit Card Rule)?
अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं, तो आइए हम आपको इसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में डिटेल में बताते हैं। साथ ही क्रेडिट कार्ड का स्कोर किस आधार पर तय किया जाता है यह भी समझते हैं…
- अगर आपके पास ज्यादा क्रेडिट कार्ड है, तो आपकी क्रेडिट सीमा भी बढ़ जाती है। इस तहत आपके पास कुछ अतिरिक्त खर्च करने की शक्ति भी होती है, जिसका उपयोग आप ज्यादा कीमत की खरीदारी और एक्स्ट्रा खर्चों की फंडिंग के लिए कर सकते हैं।
- इसके अलावा अगर आपके पास एक से अधिक कार्ड है, तो आप बकाया राशि को कई कार्डों से एक कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके बाद अपनी सुविधा के मुताबिक उस कार्ड पर राशि का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। बता दे इसे बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा कहा जाता है।
- इसके अलावा अगर आपके पास एक से ज्यादा अधिक क्रेडिट कार्ड है, तो आपको उनमें से प्रत्येक पर कम क्रेडिट उपयोग करने का मौका भी मिलता है।
- कम क्रेडिट अनुपात आपके क्रेडिट स्कोर को तय करने वाले सबसे महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक है। इसके जरिए आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं और साथ ही नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने में भी इससे मदद मिलती है।
क्या है एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के नुकसान
अगर आप एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखते हैं, तो यह तय है कि आप उच्च क्रेडिट सीमा तक पहुंच गए हैं। इसके बावजूद आप कई बार ऐसी चीजों को खरीद लेते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं होती। आपकी जेब में क्रेडिट कार्ड होता है तो आपको पैसों की टेंशन नहीं होती और आप बेधड़क खरीदारी कर लेते हैं, लेकिन बाद में यह पैसे आप को चुकाने होते हैं। इसके साथ ही आप पर कर्ज का जाल बढ़ता जाता है। ऐसे में आपकी यह बेफिजूल की खरीदारी आपकी वित्तीय संतुलन को बिगाड़ देती है।
इसके साथ ही अधिक क्रेडिट कार्ड रखने से आपका क्रेडिट स्कोर भी गिर जाता है, क्योंकि बढ़ते कर्ज के जाल के साथ-साथ जब आप समय पर उसका भुगतान नहीं करते, तो देनदारियों का दायरा बढ़ता जाता है और अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी उठाने के बोझ तले आप अपना क्रेडिट स्कोर गिरा बैठते हैं।
ये भी पढ़ें- चांद पर घूमते आदमी की तस्वीर आई सामने, प्रज्ञान रोवर ने भेजी तस्वीर, देखिए Video की पूरी सच्चाई
मालूम हो कि अगर आप अपने क्रेडिट स्कोर पर लगने वाली कई फीस से अवगत नहीं है, तो बता दें कि हर क्रेडिट कार्ड पर एक तय फीस ली जाती है जिसका भुगतान आपको वार्षिक के आधार पर करना होता है। देर से भुगतान करने पर फीस कैश, एडवांस फीस, रिवॉर्ड, रिडेंप्शन फीस आदि बढ़ जाती है। ऐसे में आपके पास जितने ज्यादा क्रेडिट कार्ड होंगे, आपकी फीस का भुगतान उतना ही बड़ा होगा।
एक व्यक्ति को कितने क्रेडिट कार्ड लेनी चाहिए?
जब एक क्रेडिट कार्ड की बात आती है, तो भारत में ऐसी कोई लिमिट नहीं है कि कोई व्यक्ति कितने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। हर व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से अपने पास क्रेडिट कार्ड रख सकता है। हालांकि अगर एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखता हैं, तो उसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जरूर पता होना चाहिए।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024