बिजली के मीटर में लगी लाइट कितनी बिजली खर्च करती है? कंपनियों को हो रहा करोड़ों रुपए का फायदा

Bijli Meter: शहरी इलाके में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने का काम पूरा हो चुका है। स्मार्ट मीटर में छोटी सी लाल रंग की बत्ती को बार-बार जलते हुए आपने जरूर देखा होगा। क्या आप जानते हैं कि यह लाल रंग की बत्ती कितनी बिजली खाती है। आप नहीं जानते थे तो आज हम लाल बत्ती के खर्च की तमाम जानकारी आपको दे रहे हैं।

बता दें कि पहले शहरों में पहिये वाले मीटर थे, जिसमें कोई बत्ती नहीं थी। पहले जहां काफी अधिक गड़बड़ी की संभावना रहती थी और काफी लोग जुगाड़ फिट करके बिजली चोरी करते थे। ऐसे में अच्छा खासा बिजली विभाग को नुकसान हो रहा था। इन्हीं सब को देखते हुए प्रदेशों के इलेक्ट्रिक विभाग ने विभिन्न प्रदेशों में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करना शुरू कर दिया। इसके अंदर एक छोटी सी लाल बत्ती दी गई, जो मीटर के चलने का सबूत है।

क्यों होती है लाल बत्ती:

स्मार्ट मीटर में दिए गए लाल बत्ती के खर्च से पूर्व इसके मीटर में लगाने का कारण जानना जरूरी है। स्मार्ट मीटर में मिली लाल बत्ती जानकारी देती है है कि आपका मीटर चल रहा है और बिजली खर्च हो रही है। वहीं जब तक बिजली का खर्च अधिक होता है, तो यह लाल बत्ती हमेशा तेजी से बुझती जलती है।

जानें लाल बत्ती का खर्च:

स्मार्ट मीटर में दिया गया लाल बत्ती 1 वाट से कम का होती है। यदि लाल बत्ती के खर्च पर गौर किया जाए जाए, तो कुछ ही पैसे से अधिक नहीं आएगा। मगर एक महीने में स्मार्ट मीटर में दिया गया लाल बत्ती लगभग 1 यूनिट बिजली जरूर उपभोग करता है। ऐसे में हर महीने लोगों को एक यूनिट बिजली बिना कारण के देना पड़ता है।

फिल्म में उठा मुद्दा:

शायद याद होगा हर शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालु फिल्म में शाहिद कपूर ने वकील का रोल अदा किया था। फिल्म में उन्होंने बिजली कंपनी पर मुकदमा दर्ज किया था। मुकाबले की सुनवाई के वक्त शाहिद कपूर ने जानकारी दी कि मीटर में आने वाली लाल बत्ती के जलने पर थोड़ा सा खर्च आता है। मगर जब इस खर्चे को पूरे प्रदेश के बिजली कनेक्शन के साथ जोड़ा जाए तो इसकी रकम करोड़ों रुपए में हो जाता है।