Honda CB200x 2023: भारत के तमाम हिस्सों में दो पहिया वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में तमाम दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर रही है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी OBD2 नॉर्मस के हिसाब से 2023 CB200X मोटरसाइकिल को लांच कर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में धमाका मचा दिया है। बता दे कंपनी ने इस बाइक को 1,46,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। ग्राहक इस मोटरसाइकिल को अपने एरिया के डीलरशिप पर जाकर आज ही बुक कर सकते हैं।
बता दे CB200X के लांचिंग इवेंट में कंपनी के डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा था कि- हमें OBD2 नॉर्मस इंजन, स्टाइलिंग ग्राफिक्स और एक नए एसिस्ट स्लिपर क्लच के साथ इस धमाकेदार बाइक को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। यह बाइक 180 से 200 सीसी के सेगमेंट में पेश की जा रही है।
कैसे है Honda CB200x 2023 के फीचर्स
CB200X मोटरसाइकिल का डिजाइन CB500X ADV बाइक से काफी मिलता-जुलता है। इस बाइक में आपकों धमाकेदार इंजन के साथ-साथ धांसू फीचर भी दिये गए है, जो इसके लुक को परफेक्ट बनाता है। खास बात ये है कि इस बाइक का इंजन दूसरी मोटरसाइकिल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम है। CB200X में आपकों शार्प फेयरिंग, फुल LED हेडलाइट्स, गोल्ड-फिनिश USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और नक्कल गार्ड-माउंटेड LED टर्न इंडिकेटर्स, ऑफर किया गया है। साथ ही बता दे कि 2023 होंडा Cb200X बाइक हॉर्नेट 2.0 के साथ इंजन और प्लेटफॉर्म भी शेयर करता है।
ये भी पढ़ें- Royal Enfield ला रही है सस्ती हॉलीवुड स्टाइल वाली बाइक, कम पैसे में आपके ख्वाब होंगे पूरे
मालूम हो कि CB200X मोटरसाइकिल में आपकों 184.40cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2 PGM-FI का दमदार इंजन दिया गया है, जो अब पहले की तुलना में ज्यादा ईको फ्रेंडली है। ये इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
10 साल की वॉरंटी के साथ आई CB200X बाइक
CB200X बाइक में आपकों एडवांस्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। साथ ही इसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, बैटरी वोल्टमीटर और गियर पोजिशन के साथ एक वॉच भी ऑफर की गई है। इसके अलाव CB200X बाइक में गोल्डन USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बता दे कि होंडा कंपनी इस मोटरसाइकिल के साथ आपकों 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) भी दे रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024