Royal Enfield ला रही है सस्ती हॉलीवुड स्टाइल वाली बाइक, कम पैसे में आपके ख्वाब होंगे पूरे

Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड की लगभग सभी बाइक्स एक से बढ़कर एक होती है। कंपनी अपने हर बाइक को धांसू लुक-फीचर और माइलेज के साथ पेश करती है। यहीं वजह है कि एनफील्ड की रेट्रो लुक वाली बाइक ऑटो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चित है। वहीं इस सेगमेंट में कंपनी ने एक नई बाइक तैयार की है, जिसे हॉलीवुड स्टाइल बाइक कहा जा रहा है। इस बाइक का नाम Shotgun 650 रखा गया है। डैशिंग रेट्रो लुक के साथ आर रही इस बाइक का इंजन काफी पावरफुल होगा।

Royal Enfield Shotgun 650 का इंजन

सबसे पहले बात Royal Enfield Shotgun 650 के दमदार इंजन की ही करते है, बता दे कंपनी आपकों इसमें 648cc का पेट्रोल इंजन ऑफर करने वाली है। खास बात ये है कि ये पैरेलल ट्विन इंजन है, जो सड़क पर हाई पावर देने में सक्षम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक का इंजन 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। सोशल मीडिया पर इस बाइक की कई तस्वीरें भी सामने आ गई है।

कितनी होगी बाइक की कीमत

हालांकि बता दे कि Royal Enfield Shotgun 650 बाइक को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में इसकी लॉन्च डेट, डिलीवरी टाइम और कीमत को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है। वहीं ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस धांसू रेट्रो बाइक शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है।। फिलहाल अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। अनुमान है कि कंपनी इस बाइक को मई 2024 में लॉन्च कर सकती है।

Royal Enfield Shotgun 650 की खासियत

एनफील्ड कंपनी के बाइक में substantial लुकिंग हेडलाइट क्लैंप दे सकची है। साथ ही इसमें गोल LED हेडलाइट भी ऑफर किये जा सकता है। ऑलओवर यह बाइक काफी स्टाइलिश होगी। साथ ही इस बाइक में फ्रंट में USD टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में ट्विन शॉक सेटअप सस्पेंशन लगे हुए होंगे। साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबक्स मिलने की भी उम्मीद है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें-Okinawa Cruiser इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने फेल है सपोर्ट बाइक, 150Km रेंज के साथ धांसू है फीचर

Share on