Thursday, June 1, 2023

Holi Special Trains: 21 मार्च से रेलवे चलाएगा रहा 18 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

होली पर होने वाले भीड़ के लिए भारतीय रेलवे ने अपनी कमर कस ली है। होली की तैयार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 18 जोड़ी यानी कि 36 ट्रेन होली के मौके पर चलाने जा रही हैं। यह सारी स्पेशल ट्रेन होली में घर जाने वाले लोगों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है।

उत्तर रेलवे ने यह सभी ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे ने अपने बयान में बताया है कि विभिन्न जगहों के लिए होली के मौके पर रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा, जिससे होली में घर जाने वालों की कोई दिक्कत ना हो, परंतु इन सभी गाड़ियों में कोरोना वायरस को लेकर जो भी प्रोटोकोल बनाया गया है उसके गाइडलाइंस को पूरी तरह अच्छी तरीके से पालन किया जाएगा।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष ने कहा कि होली के दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है इसी भीड़ को कम करने के लिए उत्तर रेलवे ने 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। होली स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई जगहों से संचालित किया जाएगा । तो आइए जानते हैं होली पर चलने वाले सभी स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट-

03512 आसनसोल-टाटानगर स्पेशल ट्रेन(रविवार मंगलवार और शुक्रवार)
03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन(रविवार मंगलवार और शुक्रवार)
03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन(सोमवार)
03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन(शुक्रवार)
02335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टी स्पेशल ट्रेन(दैनिक)
02336 लोकमान्य तिलक टी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन(दैनिक)
03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन(बुधवार)
03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन(शनिवार)
03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन(दैनिक)
03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन(दैनिक)
03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन(दैनिक)
>03023 हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन(दैनिक)
03024 गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन(दैनिक)
 02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन(गुरुवार)
02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन  (सोमवार)
02361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन)(रविवार
 02362 CST मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन(बुधवार)
03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन(दैनिक)
 03506 आसनसोल-दीघा स्पेशल ट्रेन(रविवार)
03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन(रविवार)
 03418 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन(गुरुवार)
 03417 दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन(गुरुवार)
03425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल ट्रेन(शनिवार)
 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल ट्रेन(बुधवार शुक्रवार और रविवार)
 03416 पटना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन(गुरुवार शनिवार और सोमवार)
 03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन(शनिवार)
 03166 सीतामढ़ी-खोलकटा स्पेशल ट्रेन(रविवार)
 03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन(रविवार को छोड़कर)
 03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन(रविवार को छोड़कर)

whatsapp-group
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
Manish kumar is our Ediitor and Content Writer. He experience in digital Platforms from 5 years.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles