Hero Electric Scooters: सिर्फ 2,499 रुपये में करें बुक, जानें फीचर्स से लेकर माइलेज तक सब कुछ

Hero Motocop Vida V1 Plus And Vida V1 Pro Launch: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। धनतेरस के मौके पर भारी तादाद में लोग गाड़ियां खरीदना पसंद करती हैं। देश के तमाम हिस्सों में चल रही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड में भी तेजी से उछाल देखा जा रहा है। हाल फिलहाल अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दें कि हीरो मोटरकॉर्प ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Vida रखा गया है। क्या है इसकी खासियत… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Vida V1 Plus और Vida V1 Pro की बुकिंग शुरु

Hero Motocop ने हाल ही में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida लॉन्च किया है। भारत में इसे दो वेरिएंट के साथ लांच किया गया है, जिसमें से पहला वेरिएंट Vida V1 Plus और दूसरा Vida V1 Pro है। हाल फिलहाल में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर मार्केट में उपलब्ध है।

मालूम हो कि कंपनी की ओर से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस स्कूटर की बुकिंग दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु के लोगों के लिए शुरू की गई है। बाकी सभी जगहों पर भी धीरे-धीरे इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी। बता दे कि हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर तक की जाएगी।

whatsapp channel

google news

 

क्या है Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

हीरो मोटरकॉर्प द्वारा लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida के दोनों वेरिएंट्स के फीचर्स जबरदस्त है। बात Vida V1 Plus की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 143 किलोमीटर की रेंज देता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 तक की स्पीड पकड़ने में 3.4 सेकंड का समय लग जाता है।

Also Read:  कैसे तय होते है सोने के गहने की कीमत? सोने के दाम के अलावे बिल मे जुड़ें होतें कई अन्य चीजों के दाम; समझे यहाँ

वहीं बात अगर इसके दूसरे वेरियंट यानि Vida V1 Pro की करें, तो बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और यह स्कूटर 0-40 तक की स्पीड महज 3.2 सेकंड में पकड़ सकती है। बता दे ये दोनों इलेट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड देने मेें सक्षम है।

Vida V1 Plus

वहीं बात चार्जिंग की करें तो बता दे दोनों ही स्कूटर्स को 65 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इन स्कूटर्स में मिलने वाले अन्य फीचर्स में चार राइडिंग मोड्स, 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और SOS अलर्ट जैसे दमदार फीचर्स भी शामिल हैं।

क्या है Hero Vida V1 की कीमत

Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें, तो बता दे कि यह 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है और वहीं इस स्कूटर के टॉप मॉडल के लिए आपको 1.59 लाख रुपये कर है। अगर आप इसकी बुकिंग करना चाहते है, तो आज ही इसके सिर्फ 2,499 रुपये का भुगतान कर बुक कर सकते हैं।

Share on