एक्टिवा की बोलती बंद करने हीरो ने लॉंच की दमदार 125 सीसी स्कूटर, कम दाम मे मिल रहा ज्यादा माइलेज-फिचर

Hero destini prime: हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में अपना नया धमाकेदार स्कूटर डेस्टिनी प्राइम 125 लांच कर दिया है, इसकी कीमत 71,499 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। खास बात यह है कि हीरो का यह नया किफायती वेरिएंट फीचर से लेकर लुक तक के मामले में बेस्ट है। बता दे कंपनी ने हीरो डेस्टिनी XTEC LX वैरिएंट की तुलना में Hero Destini 125 को 7,749 रुपये कम कीमत पर पेश किया है। मालूम हो कि डेस्टिनी XTEC LX की रिटेल कीमत ₹79,248 है। वहीं, टॉप-स्पेक डेस्टिनी XTEC VX की कीमत 85,738 रुपये रखी गई है।

धांसू अवतार में Hero destini prime हुआ लॉन्च

हीरो डेस्टिनी प्राइम 125 स्कूटर कंपनी का किफायती पर बेस्ट स्कूटर है। ये एक नॉर्मल सेटअप स्कूटर है। इसमें आपकों जरूरी फीचर दिये गए हैं। साथ ही इसमें एक एलईडी हेडलैंप भी शामिल है, जिसे हैलोजन यूनिट से बदल दिया गया है। साथ ही इसके हेडलैंप क्लस्टर के चारों ओर क्रोम बेजेल्स को भी जोड़ दिया गया है। बता दे इसके XTEC के बैकरेस्ट को एक मानक ग्रैब रेल से बदल दिया गया है, जबकि क्रोम रियरव्यू मिरर को पहले की तरह ही बॉडी-कलर यूनिट से बदल दिया गया है।

कैसा है फीचर

अब बात Hero Destini 125 के फीचर्स की करें, तो बता दे कि इस हीरो डेस्टिनी प्राइम में आपकों डिजिटल रीडआउट के साथ-साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। बता दे ये स्कूटर यूनिट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता है। इसमें बूट लैंप के साथ सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

Also Read:  Bajaj CNG Bike: 5 से 6 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी,18 जून को होगी पहली बाइक की एंट्री

कितना है माइलेज

हीरो डेस्टिनी प्राइम स्कूटर में आपकों 124.6cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,000rpm पर 9bhp और 5,500rpm पर 10.36nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन पैक के साथ ये हीरो डेस्टिनी प्राइम आपकों 56 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देता है। साथ ही इसमें रियर की तरफ मोनोशॉक के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं। वहीं इसमें ब्रेकिंग के लिए कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

Hero Destini 125 के कलर ऑप्शन

हीरो डेस्टिनी प्राइम स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन पर्ल सिल्वर व्हाइट, नेक्सस ब्लू और नोबेल रेड के साथ मार्केट में पेश किया गया है। वहीं मार्केट में इसकी टक्कर होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस और टीवीएस ज्यूपिटर 125 से की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 1 सितंबर को लॉंच होगा अपनी दमदार आवाज से दिल जीतने वाली न्यू जेनरेशन बुलेट 350, कैसा होगा कीमत-फिचर

Share on