आया T20 World Cup का पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का रोमांचक मुकाबला देखने के लिए इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हाँ! अब आपका आपको भारत पाकिस्तान के मैच के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा। इस साल अक्तूबर-नवंबर में आप भारत पकिस्तान के बीच होने वाले मैच देखने का आनंद उठा सकते हैं। बता दे जी यूएइ में टी-20 विश्व कप का मैच होगा जिसमें खेल के मैदान मे एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वन्दी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा गया है। आज ही टी20 वर्ल्ड कप की विभिन्न तिथि की घोषणा की गई है और यह भी बताया गया है कि कौन से ग्रुप में कौन सी टीम होगी।

24 अक्टूबर के दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है क्यूँकि इस दिन टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा, भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतज़ार कर रहे हैं, जो 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में भारत पकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान को सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है। गौरतलब है कि क्वालीफाइंग मैच 17 अक्टूबर से ओमान के मस्कट में प्रारम्भ होंगे।

  • 24 अक्टूबर – भारत बनाम पाक
  • 31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • 3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान
  • 5 नवंबर – IND बनाम B1.
  • 8 नवंबर – IND vs A2.

16 टीमें ले रही भाग

इस बार कुल 16 टीमें प्रतिभागी के तौर पर मेगा इवेंट में हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट प्रारम्भ होने से पूर्व आठ देशों का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा, जो 23 सितंबर से शुरू किया जाएगा। दिलचस्प यह है कि पूरे पाँच साल बाद भारत और पकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। 19 मार्च 2016 को कोलकाता में आखिरी बार दोनों के बीच टी20 मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 टी20 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमें 6 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने केवल एक मैच मे जीत हासिल की। जबकि एक मैच टाई पर खत्म हुआ था।

Manish Kumar

Leave a Comment