इस देश का पासपोर्ट है दुनिया में सबसे ताकतवर, जानिए भारत-पाकिस्तान की पासपोर्ट रैंकिंग?

Passport ranking 2023: वर्ल्ड टूर करना जहां कुछ लोगों का शौक होता है, तो वहीं कुछ लोग इसे अपनी जिंदगी की उस विश लिस्ट में शामिल करते हैं, जिसे वह आपने उम्र के एक पड़ाव पर आकर वह पूरा करना चाहते हैं। ऐसे में क्या आपको भी वर्ल्ड टूर का शौक है। अगर हां तो आइए हम आपको पूरी दुनिया में कौन से देश का पासपोर्ट सबसे ज्यादा ताकतवर माना जाता है और आप कितने देशों में वीजा फ्री ट्रेवल कर सकते है इस बारें में डिटेल में बताते हैं।

दरअसल हाल ही में इसकी लिस्ट हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की ओर से साझा की गई है, जिसके मुताबिक सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर बताया गया है। बता दें इससे पहले इस लिस्ट में जापान का नाम टॉप पर था। लगातार बीते 5 सालों से दमदार पासपोर्ट के खिताब के साथ इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए जापान को इस बार सिंगापुर ने पीछे छोड़ दिया है।

हेनले पासपोर्ट लिस्ट में कौन है टॉप पर? (Passport ranking 2023)

जहां हेनले पासपोर्ट लिस्ट में सिंगापुर टॉप पर है, तो वही इस लिस्ट में जर्मनी, इटली और स्पेन के पासपोर्ट दूसरे नंबर के सबसे ताकतवर पासपोर्ट्स है। बता दें इन देशों के पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल करने की परमिशन है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों को 227 देशों में से 192 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल करने की इजाजत है जबकि जापान के पासपोर्ट धारकों को 189 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल करने की परमिशन है बता दे जापान को ऑस्ट्रेलिया फ्रांस फिनलैंड दक्षिण कोरिया स्वीडन लक्जमबर्ग के साथ इस लिस्ट में तीसरा स्थान दिया गया है।

Also Read:  देश की इस एक्सप्रेस-वे से बनेगी बिजली,1 लाख घरों को करेगा रोशन, जाने कहाँ बन रहा और कैसे करेगा काम

वहीं अफगानिस्तान और इराक इस लिस्ट के मुताबिक सबसे कमजोर पासपोर्ट बताए गए हैं। अफगानिस्तान के पासपोर्ट धारकों को सिर्फ 27 देशों में और इराक पासपोर्ट धारकों को 29 देशों में विजा फ्री ट्रैवल करने की परमिशन है।

whatsapp channel

google news

 

भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग कितनी है?

बात भारत के पासपोर्ट की करें तो बता दें कि भारत का पासपोर्ट हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में 80वें स्थान पर है, जिसके साथ भारत के पासपोर्ट धारकों को 103 देशों में की लिस्ट में 80वां स्थान दिया गया है। बता दें इस साल भारत की रैंकिंग 5 स्थान ऊपर आई है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के नए रैंकिंग लिस्ट में भारत, टोगो और सेनेगल के साथ 80वें स्थान पर है। इसके साथ इन देशों को 57 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल करने की इजाजत है।

पाकिस्तान का पासपोर्ट कितना मजबूत?

अब बात पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पासपोर्ट की करें तो बता दें कि इस इंडेक्स में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पासपोर्ट को श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के पासपोर्ट से भी कमजोर बताया गया है। पाकिस्तान के पासपोर्ट को 103 देशों की लिस्ट में 100वां स्थान दिया गया है। मालूम हो कि पाकिस्तान का पासपोर्ट सिर्फ सीरिया, इराक और अफगानिस्तान के पासपोर्ट से मजबूत है।

ये भी पढ़ें- इन 4 कारणों की वजह से अलग हुए थे Hero और Honda, सामने आई पूरी सच्चाई

बता दे पाकिस्तान के पासपोर्ट धारकों को 33 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल करने की परमिशन है। वहीं इस लिस्ट में श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल को क्रमशः 95वें, 96वें और 98वां स्थान दिया गया है। मालूम हो कि श्रीलंका के पासपोर्ट धारकों को 41 देशों में जबकि नेपाल के पासपोर्ट धारकों को 38 देशों में विजा फ्री ट्रैवल करने की इजाजत है।

Share on