बिहार में अगले 2 दिनों तक तेज हवा के साथ हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में कुछ दिनों पूर्व चक्रवातीय तूफान गुलाब आया था, और अब इसका प्रभाव बिहार में भी दिखने लगा है। झारखंड की सीमा से सटे बिहार के कई जिलों में गुरुवार से ही बारिश शुरू हो गई है। भारत मौसम विभाग सम्भावित स्थिति को देखते हुए एक अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, अगले दो दिनों तक बिहार के कई हिस्‍सों में बारिश होने की सम्भावना है। इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान भी जताया गया है। गौरतलब है कि गुलाब चक्रवात के प्रभाव से ओडिशा, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगातार बारिश हो रही है।

नवादा जिले में लगातार जोरदार बारिश

इस चक्रवात के प्रभाव से नवादा जिले में लगातार जोरदार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जिले से गुजरने वाली नदियां एक बार फिर से उफान पर हैं। इतना ही नहीं जिले के पकरीबरावां प्रखंड के धमौल में बीती रात नाटी नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति हो गई। धमौल बाजार में स्थित कई दुकानें पानी में डूब चुकी हैं। रात के दो बजे से ही यहाँ बाढ़ के हालात हो गए हैं। कई घरों में भी पानी घुस चुका है। धमौल बाजार के आसपास पानी गुजरने से लोग अपने घरों के अंदर कैद होकर रह गए हैं।

चक्रवातीय तूफान उठने के बाद से ही पश्चिम बंगाल में काफी तेज रफ्तार से हवा चल रही है, साथ ही मूसलाधार बारिश भी हो रही है। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए में राहत एवं बचाव कार्य के लिए पटना से NDRF की 6 टीमें बंगाल मे भेजी गई हैं। बता दें कि बंगाल में लगातार मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। रोजमर्रा के जरुरत की चीजें भी मिलनी मुश्किल हो गई हैं। राहत और बचाव कार्यो के लिए एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है, ताकि पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।

झारखंड में भी लगातार दो दिनों से मुसलाधार बारिश

बिहार के पड़ोसी जिले झारखंड में भी लगातार दो दिनों से मुसलाधार बारिश हो रही है। विशेष रूप से बंगाल की सीमा से लगते जिलों में बारिश से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जामताड़ा, साहेबगंज, धनबाद, देवघर, कोडरमा, बोकारो जैसे जिलों में काफी नुकसान भी हुआ है। बोकारो में लगातार बारिश से मकानों को भी काफी क्षति पहुंचा है। वहीं, जामताड़ा में उफनाई नदी का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। कई प्रखंड के लोगों का जिला मुख्‍यालय से संपर्क टूट गया है। गिरिडीह में भी मूसलाधार बारिश हो रही है और उसरी नदी उफान पर है, जिसके कारण 20 साल पहले बना एक पुल हिलने लगा है। स्‍थानीय पुलिस ने पुल पर आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है।

whatsapp channel

google news

 

 

Share on