अभी तक पहली पत्नी नीलम को नहीं भूल सकें हैं पवन सिंह, पति के इस हरकत की वजह से दी थी जान

आज पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्रीज के बहुत बड़े हस्ती बन चुके हैं, उनके चर्चे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं, उनके गाए हुए गाने और फिल्में सुपर हिट होती है, लेकिन पवन सिंह का हमेशा से विवादों से भी नाता रहा है, चाहे वह विवाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के रिश्ते के लेकर हो या फिर पवन सिंह की पहली पत्नी को लेकर। आज भले ही पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ अच्छी खासी लाइफस्टाइल जी रहे हैं परंतु यह इनकी दूसरी शादी है। आज भी पवन सिंह अपनी पहली पत्नी को याद कर भावुक हो जाते हैं, जो उनके ही वजह से इस दुनिया को अलविदा कह दी।

पवन सिंह पहली पत्नी

उनकी पहली पत्नी का नाम नीलम था, नीलम दिखने मे सच मे नीलम की तरह ही काफी खूबसूरत थी, इन  दोनों की शादी 2014 में हुई थी। शादी के बाद पवन सिंह और नीलम तुरंत ही मुंबई शिफ्ट हो गए, परंतु यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और शादी के 3 महीने बाद ही नीलम ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।

पति के इस हरकत की वजह से दी थी जान

नीलम

whatsapp channel

google news

 

नीलम के जान देने की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद उनके पति पवन सिंह ही रहे, पवन सिंह ही अपनी कामों के सिलसिले में इसने व्यस्त रहा करते थे वह अपनी पहली पत्नी को थोड़ा भी वक्त नहीं दे पाते थे, जिस वजह से नीलम काफी तनाव में रहने लगी और इसी तनाव के कारण उन्होंने सुसाइड कर ली।

पहली पत्नी नीलम के जन्मदिन पर करते हैं ये काम

पहली पत्नी नीलम

आज भी पवन सिंह अपनी पहली पत्नी नीलम को नहीं भूल पाए हैं, उनके हर एक जन्मदिन के मौके पर वो याद करना नहीं भूलते। उनके जन्मदिन के मौके पर पवन सिंह पूजा रखते हैं और लोगों के बीच काफी दान करते हैं।

बलिया की ज्योति से दूसरी शादी

बलिया की ज्योति से दूसरी शादी

हालांकि पवन सिंह दूसरी शादी करने के लिए राजी नहीं थे फिर भी अपने परिवार के कहने पर उन्होंने बलिया की ज्योति से दूसरी शादी की।  साल 2018 में वे एक दूसरे के हो गए। अभी वह दोनों काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।फिर भी कई मौकों पर पवन सिंह अपनी पहली पत्नी नीलम को याद कर भावुक हो जाते हैं।

इस गाने ने दी असली पहचान

पवन सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री में बतौर गायक के तौर पर एंट्री लेने वाले पवन सिंह आज एक भोजपुरी अभिनेता भी हो गए हैं, साल 2007 में इनकी फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ फिल्म से डेब्यू किया था। इनकी असली पहचान 2008 में आई एल्बम ‘ से मिली। यह गाना   इतना पॉपुलर हुआ कि इस गाने को लोग विदेशों में भी  सुनकर डांस करते नजर आए।

Share on