Hardik Pandya Wedding: दुबारा शादी करने जा रहे हार्दिक पांड्या! एक बच्चे के पिता बनने के बाद फिर करेंगे शादी

Hardik Pandya Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या के ब्रेक पर रहने की वजह उनकी शादी है। जी हां हार्दिक पांड्या एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं। बता दे हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों एक बच्चे अगस्त के माता-पिता भी बन चुके हैं। वहीं अब हार्दिक पांड्या इस वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी के साथ एक बार फिर से शादी करने वाले हैं।Hardik Pandya Wedding

शादी करने जा रहे हैं हार्दिक पांड्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इस वैलेंटाइन डे पर एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो यह कपल उदयपुर में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के दौरान 14 फरवरी को सात फेरे लेगा। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का शादी समारोह 13 फरवरी से शुरू हो जाएगा और यह 16 फरवरी तक चलेगाHardik Pandya Wedding

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में पहले कोर्ट मैरिज की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि शादी करने का फैसला जल्दबाजी में लिया, इसलिए बेहद सादे अंदाज में यह शादी हुई। वहीं अब वो लोग अपनी इस शादी को एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के तौर पर आयोजित करना चाहते हैं। ऐसे में 14 फरवरी को होने वाली इस शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत सभी फंक्शन होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह एक व्हाइट वेडिंग होगी। इसकी तैयारी पिछले साल नवंबर से ही शुरू हो गई थी।

Hardik Pandya And Natasa Stankovic

कौन है हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक

नताशा स्टेनकोविक एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस है। साल 2014 में वह बिग बॉस के 8वें सीजन में भी नजर आई थी। बात नताशा के बॉलीवुड करियर की करे तो बता दे कि उन्होंने सत्याग्रह, डैडी, फुकरे रिटर्ंस जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा साल 2018 में वह शाहरुख खान की फिल्म जीरो में कैमियो रोल में नजर आई थी। Hardik Pandya Wedding

साल 2019 में नताशा ऋषि कपूर और इमरान हाशमी की फिल्म द बॉडी में भी एक आइटम सॉन्ग कर चुकी है। इन दिनों नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इसी के जरिए अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करती है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।