आप भी बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो इस स्टेज से पहले कर ले इलाज, वरना हो जाएंगे गंजे

Hair Care Tips Hindi: आज के समय में बाल झड़ने की समस्या से लोग काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. बढ़ती प्रदूषण की वजह से लोगों के बाल झड़ने लगे हैं और बाल बेजान हो गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रति स्क्वायर सेंटीमीटर की बात करें तो सर में 124 से 200 बाल होते हैं.. अगर रोजाना आपके 50-100 बाल झड़ेंगे तो आप गंजेपन के शिकार हो जाएंगे.

बाल झड़ने का भी एक स्टेज होता है और अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं हुआ तो इंसान गंजा हो जाता है. आज के समय में बाल झड़ने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. डॉक्टर के अनुसार’ बाल झड़ने के पहले स्टेज में ही उसका इलाज करना चाहिए.

पुरुष में इसकी एक से लेकर 8 स्टेज होते हैं जिसमें पहले और दूसरी स्टेज में कोई इलाज करवाता है तो उसके बाल न के बराबर झड़ेंगे और तीसरी स्टेज में पहुंचने के बाद वह गंजेपन का शिकार हो सकता है. सही समय पर अगर बालों का इलाज कराया जाए तो बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी.

चर्म रोग विशेषज्ञ ने दी बड़ी जानकारी(Hair Care Tips Hindi)

चर्म रोग विशेषज्ञ के अनुसार बाल झड़ने की एक अलग-अलग स्टेज होती है. पुरुष अगर तीसरे स्टेज में भी अपना इलाज करते हैं तो वह गंजेपन की समस्या से बच जाएंगे. वहीं महिलाएं भी अपनी सही स्टेज में इलाज करती है तो बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

जाने क्या होता है बाल झड़ने के लक्षण

आप अगर सोते समय अपने हाथ बल पर फिरती हैं और हाथ में बहुत सारा बाल आ जाता है या फिर तकिया पर बहुत सारा बाल आ जाता है तो यह बाल झड़ने की समस्या है. डॉक्टर का कहना है कि आप अपना इलाज कर सकते हैं और इसके अलावा कई विटामिन भी होते हैं जो यह समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

क्या है बाल झड़ने के कारण

सही डाइट ना लेना

फास्ट फूड का सेवन करना

नशे की लत स्मोकिंग

शरीर में आयरन प्रोटीन और जिंक की कमी

कैल्शियम और विटामिन डी की कमी मौसम में बदलाव.

कैसे करें बाल झड़ने की समस्या को खत्म-Hair Care Tips Hindi

बाल झड़ने की समस्या आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है इसलिए जरूरी है कि आप बाल झड़ने की समस्या को समय रहते डॉक्टर पर दिखाएं. समय रहते डॉक्टर से नहीं दिखाने पर आप गंजे हो जाएंगे और आपकी चेहरा बदसूरत दिखने लगेगी.

Share on