बिहार में महंगे हुए दही,पनीर, आटा समेत कई चीजों के दाम, मार्केट निकलने से पहले कर लें चेक

जीएसटी परिषद द्वारा जीएसटी प्रतिशत बढ़ाने (GST Rate Hike)  के साथ ही कई खाद्य पदार्थ सहित कई उत्पाद महंगे हो गए हैं। बिहार में भी जीएसटी (GST) की नई दरें आज से लागू हो गई है। जानकारी के मुताबिक जीएसटी दर के बढ़ जाने के साथ ही पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे पनीर, दही, आटा सहित कई उत्पादों के दाम (Food Rate Hike) में बढ़ोतरी हो गई है। इन सभी पर 5% जीएसटी बढ़ गया है।

इसके साथ ही ग्राहकों को अब ₹5000 से अधिक वाले किराए के अस्पतालों के कमरों के लिए भी 5% अधिक जीएसटी भुगतान करना होगा। साथ ही 1000 रुपए प्रतिदिन से कम किराए वाले होटल के कमरों के लिए भी 12% की दर से जीएसटी बढ़ाने के फैसले पर विचार विमर्श चल रहा है।

whatsapp channel

google news

 

इन उत्पादों के बढ़े दाम

नई जीएसटी दरों का असर लगभग सभी उत्पादों पर नजर आ रहा है। डिब्बा या पैक बंद और लेबल युक्त सभी उत्पाद जैसे दही, पनीर, लस्सी, शहद, सुखा मछली, मखाना, सुखा सोयाबीन, मटर सभी उत्पादों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा गेहूं सहित अन्य अनाजों व मुरमुरे पर भी 5% की जीएसटी दर होगी। इसके साथ ही डाटा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18% और एटलस समेत नक्शे पर भी 12% जीएसटी देना होगा।

किचन के सभी उत्पादों के साथ-साथ शिक्षा के उत्पाद जैसे कागज काटने वाला चाकू, एलइडी लैंप, ड्रॉइंग, चार्ट, पेंसिल-शार्पनर, इन सब के दामों में भी 18% की जीएसटी लागू होगी। सड़क पुल रेल मेट्रो अपशिष्ट शोधन संयंत्र और शवदाह गृह के लिए जारी होने वाले कार्य अनुबंध पर भी अब 12% के बजाय 18% जीएसटी लगेगाष इसके साथ ही हवाई यात्रा भी अब महंगी हो गई है।

Share on