शहर के बाद अब गांव मे भी लगेंगे स्मार्ट मीटर, रीचार्ज केबाद ही जलेगी बिजली, ढाई साल की समय-सीमा

Smart meter in village : बिहार (Bihar) के ऊर्जा योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Yadav On Smart Meters) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कार्यकाल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Government) के 17 साल के कार्यकाल में बिहार में विद्युत क्षेत्र में आए सुखद बदलावों को प्रदेशवासियों और सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि ठहराया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में बिहार दुनिया का एकमात्र ऐसा राज्य बनेगा, जहां शहर से लेकर गांव तक हर घर में स्मार्ट मीटर (Smart Meter In Bihar) होगा।

ढ़ाई साल बाद हर घर-हर शहर में होगी बिजली व्यवस्था

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशव्यापी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने हाल ही में देशव्यापी योजना का शिलान्यास किया है। केंद्र द्वारा शुरू की गई है विद्युत परियोजना ढाई साल की समय अवधि में 13.5 हजार करोड़ की लागत से पूरी हो जाएंगी, जिससे बिहार का हर जिला, हर शहर, हर गांव लाभान्वित होगा।

गौरतलब है कि इस दौरान बिजेंद्र प्रसाद यादव ऊर्जा सभागार में आयोजित किए गए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने विद्युत मंत्रालय के बिजली महोत्सव के समापन समारोह में कई अहम बातें कहीं। राष्ट्रीय स्तर पर उज्जवल दिवस के रूप में मनाए गए इस कार्यक्रम में बिहार के 75 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी इस कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।

Also Read:  बिहार: मात्र 300 रुपए के टिकट मे लीजिये हवाई जहाज मे बैठ कर खाने का मज़ा, मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी फ़ैसिलिटी

अब गावों में भी 22 से 24 घंटे आती है बिजली

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव से बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस द्वारा साझा जानकारी में बताया गया कि पहले गांव में चार-पांच घंटे और शहरों में 10-12 घंटे ही बिजली आती थी, लेकिन अब गांव में 22 और शहरों में 24 घंटे बिजली आती है। 9.8 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं। साल 2025 तक इसे हर घर में लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

इसके अलावा यहां इस्तेमाल की जाने वाली बिजली की क्षमता 1,32,00 मेगावाट बताई जा रही है। इसमें 1200 से अधिक पावर सबस्टेशन और 159 ग्रीड है। राज्य के संचरण क्षमता की बात करें तो यह 18,225 सर्किट किमी है। इसके अलावा 16 परियोजनाओं पर भी तेजी से काम चल रहा है। बता दे पम स्टोरेज योजना से 24 घंटे सोलर बिजली के उपयोग के लिए 210 मेगा वाट का करार किया गया है।

Share on