Bride-Groom Comedy Video: शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में हर दिन सोशल मीडिया पर शादी के कई ऐसे मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसने देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। ठीक इसी तरह हाल फिलहाल में इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा और दुल्हन वरमाला के लिए खड़े नजर आ रहे हैं। कि तभी दूल्हे की नजर दुल्हन के साथ में खड़ी उसकी सहेली पर चली जाती है और वह दूल्हे को इतनी पसंद आ जाती है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को छोड़ कर उसे वरमाला पहना देता है। दूल्हे की हरकत को देखने के बाद स्टेज पर मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं।
वायरल हुआ ‘ठरकी’ दूल्हे का वीडियो
वही सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर काफी मजेदार अंदाज में रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दूल्हा दुल्हन के गले में माला डालने के लिए तैयार है, लेकिन जैसे ही उसकी नजर बगल में खड़ी दुल्हन की सहेली पर पड़ती है तो वह दुल्हन को भूल जाता है और उसकी सहेली के गले में वरमाला डाल देता है। दूल्हे की इस हरकत को देखने के बाद लोगों ने दूल्हे को ठरकी दूल्हा तक कह दिया है।
दुल्हन को छोड़ उसकी सहेली पर आया दूल्हे का दिल
कुछ सेकंड के इस वायरल वीडियो में दूल्हे की इस हरकत को देखने के बाद जहां एक ओर दूल्हे के दोस्त हूटिंग करते और तालियां बजाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों की हवाइयां उड़ी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार रिएक्शन देते भी नजर आ रहे हैं। अब तक यह वीडियो एक मिलियन व्यूज से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुका है।
View this post on Instagram
लोगों ने दिए मजेदार अंदाज में रिएक्शन
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- साली आधी घरवाली होती है… आज तक यह कहावत सुनी थी, लेकिन आज यह पूरी भी हो गई। तो वही एक ने इस वीडियो को फर्जी बताया है। ऐसे में बता दें कि यह वीडियो सिर्फ कॉमेडी के लिए बनाया गया है, क्योंकि इसे जिस इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है उसमें और भी कई वीडियो हैं, जिसमें यह तीनों नजर आ रहे हैं।