Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी?

Panchayat Sachiv Kaise Bane: पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series) के जीतू भैया हर किसी के जहन में बैठ गए है। इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन (Panchayat Season 3) 28 मई को रिलीज होने जा रहा है। देखें तो जीतू भैया की पापुलैरिटी के साथ ही पंचायत सचिव के पद को लेकर भी लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर पंचायत सचिव कैसे बना जा सकता है? यह नौकरी कैसे मिलती है? पंचायत सचिव की सैलरी कितनी होती है? पंचायत सचिव बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है? अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं, तो आइये हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत सचिव की भर्ती राज विभाग के अंतर्गत होती है। इस भार्ती का नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूपीएसएसएससी की ओर से निकाला जाता है। इसके लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने UPSSSC की ओर से आयोजित की जाने वाली पीईट परीक्षा को पास किया हो।

देखें:- Panchayat Season 3 Trailer

क्या है पंचायत सचिव बनने की योग्यता?

बात उत्तर प्रदेश के आधार पर करें तो बता दें कि पंचायत सचिव बनने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। साथ ही आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार जैसे एससी/एसटी और ओबीसी के आवेदकों को उम्र सीमा में छूट दी जाती है। इसके अलावा UPSSC की ओर से आयोजित पीईट परीक्षा पास होना भी जरूरी है। उसके बाद मेंस एग्जाम को पार करना होता है।

क्या है पंचायत सचिव के काम?

पंचायत सचिव का काम गांव में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव को तैयार करना होता है। वह इसमें ग्राम पंचायत की मदद करता है। साथ ही वह विकास कार्यों पर होने वाले खर्च का लेखा-जोखा भी रखता है और सभी विकास कार्यों की लिखा पढ़ी का बुरा भी पंचायत सचिव के पास ही होता है।

कितनी होती है पंचायत सचिव की सैलरी?

उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत सचिव की सैलरी लेवल-2 के मुताबिक 19,900 से 63,200 के बीच होती है। इसके साथ ही उन्हें ऊपर से महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता सहित और भी कई भत्ते मिलते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।