नौकरियां ही नौकरिया: डाक विभाग में 40 हजार वैकेंसी, जल्द करें आवेदन वरना रह जायेंगे खाली हाथ

GDS Job Vacancy: भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी को शुरू की थी और 16 फरवरी को इसे बंद कर दिया गया है। बता दे आवेदन प्रक्रिया के बाद आवेदकों के लिए जरूरी विंडो भी खोली गई, जिसे आज बंद कर दिया जायेगा। ऐसे में इन उम्मीदवारों ने 16 फरवरी 2023 तक जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह आज अपने एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी को ठीक कर सकते हैं।

GDS Job Vacancy

बता दे आज उनके पास आखिरी मौका है एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज यानी रात बंद कर दी जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार को डिटेल्स ठीक करने का कोई और मौका नहीं मिलेगा। एप्लीकेशन डिटेल ठीक ना कर पाने और उसमें गलत इंफॉर्मेशन होने के कारण आपकी एप्लीकेशन को रद्द भी किया जा सकता है।

GDS Job Vacancy

40,889 पदों पर होगी नियुक्ति

बता दे आवेदन करने वाले उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए अपनी करेक्शन विंडो का इस्तेमाल कर अपनी एप्लीकेशन को एक बार जरूर जांच लें। इस भर्ती आवेदन के जरिए ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर सहित कुल 40,889 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया होगी। बता दें कि इस दौरान एप्लीकेशन में इस आवेदन के लिए मांगी गए सभी जरूरी दस्तावेज का ब्यौरा भी दिया गया है। एक बार उसे भी जरूर जांच लें।

देखें किस राज्य में कितने खाली पद?

  • उत्तर प्रदेश – 7987 पद खाली
  • दिल्ली – 46 पद खाली
  • बिहार – 1461 पद खाली
  • उत्तराखंड – 889 पद खाली
  • छत्तीसगढ – 159 पद खाली
  • राजस्थान – 1684 पद खाली
  • हरयाणा – 354 पद खाली
  • हिमाचल प्रदेश – 603 पद खाली
  • झारखंड – 1590 पद खाली
  • मध्य प्रदेश – 1841 पद खाली
  • जम्मू/कश्मीर – 300 पद खाली
  • केरल – 2462 पद खाली
  • पंजाब – 766 पद खाली
  • उत्तर पूर्वी – 551 पद खाली
  • महाराष्ट्र – 2508 पद खाली
  • ओडिशा – 1382 पद खाली
  • कर्नाटक – 3036 पद खाली
  • तेलंगाना – 1266 पद खाली
  • असम – 407 पद खाली
  • गुजरात – 2017 पद खाली
  • पश्चिम बंगाल – 2127 पद खाली
  • आंध्र प्रदेश – 2480 पद खाली
  • तमिल – 3167 पद खाली

आज आपके पास अपने आवेदन पत्र को ठीक करने का आखरी मौका है, जल्द जांच लें।

Kavita Tiwari