कभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत में आ जाता था 10 ग्राम सोना, इस ज्वैलरी बिल को देखकर हो जाएगा यकीन!

Trending News: भारत में सोने के दाम इन दिनों आसमान को छूते नजर आ रहे हैं। सोने के लगातार बढ़ते दाम के चलते आज आलम यह है कि आम लोगों के लिए सोना खरीदना मुश्किल हो गया है। आसमान को छूते सोने के दाम के कारण अब महिलाएं अपने साज-श्रृंगार की ज्वेलरी भी नहीं बनवा पाती है। इतना ही नहीं शादी ब्याह के मौके पर भी लोग मन मार कर हल्के गहने ही बनवाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज से 60 साल पहले सोने की कीमत पेट्रोल की कीमत के बराबर थी… नहीं यकीन, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट देख लीजिए।

10 ग्राम सोने की कीमत देख हैरान हो जायेंगे आप

सोशल मीडिया पर 60 साल पुराना ज्वेलरी की दुकान का एक बिल तेजी से वायरल हो रहा है। इस बिल में सोने की कीमत देख आप भी बहुत चौक जाएंगे बता दे यह बिल साल 1959 का महाराष्ट्र की एक ज्वेलरी की दुकान का बताया जा रहा है, जिसमें सोने चांदी के दाम एक चॉकलेट के दाम से भी कम है। उन दिनों में 10 ग्राम सोना आज के 1 लीटर पेट्रोल की कीमत के बराबर हुआ करता था।

1959 का ज्वेलरी बिल भौचक्का हुए लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 1959 का यह ज्वेलरी बिल काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस बिल में एक तोले सोने की कीमत देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं। दिल में आप देख सकते हैं कि एक तोले सोने की कीमत ₹113 लिखी हुई है, जो कि आज के 1 लीटर पेट्रोल की कीमत के बराबर है। 60 साल पुराना यह ज्वैलर महाराष्ट्र के एक बामन निंबाजी अष्टेकर नाम की दुकान का है, जिसमें सोने के साथ-साथ चांदी का भी नाम लिखा हुआ है।

whatsapp channel

google news

 

कितना है आज सोने का दाम

वही बात आज के 10 ग्राम सोने की कीमत की करें तो बता दें कि आज 10 ग्राम सोने की कीमत के दाम 58,970 रुपए के आंकड़े को पार करने वाली है। हर दिन बढ़ते सोने चांदी के दाम में लोगों की न सिर्फ परेशानी बढ़ा दी है, बल्कि लोगों को आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ श्रृंगार करना भी सिखा दिया है।

Share on